मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- रमजान में हो लॉकडाउन का पालन, घरों में रहकर करें इबादत
मुख्तार अब्बास नक़वी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ने वक्फ बोर्ड के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है और इस महीने में लोग लॉकडाउन का पालन करें.
नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच रमजान का महीना शुरू होने वाला है. पाक महीने को देखते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यों के वक्फ बोर्ड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में रमजान को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि 24अप्रैल से रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है और इस महीने में लोग लॉकडाउन के दिशानिर्देशों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश (शिया एवं सुन्नी), आंध्र प्रदेश, बिहार (शिया एवं सुन्नी), दादर एवं नागर हवेली, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, असम, मणिपुर, राजस्थान, तेलंगाना, अण्डमान एवं निकोबार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखण्ड, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा और उत्तराखंड आदि के वक्फ बोर्डों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रमजान के पवित्र महीने में सभी धार्मिक, सार्वजनिक, व्यक्तिगत स्थलों पर लॉकडाउन, कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी ढंग से पालन करने और लोगों को अपने-अपने घरों में ही इबादत करने को कहा.
बता दें कि देश के कई वक्फ बोर्डों के तहत सात लाख से ज्यादा रजिसटर्ड मस्जिदें, ईदगाह, दरगाह, इमामबाड़े और अन्य धार्मिक स्थल हैं.
देश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. खुद प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की है. कर्नाटकः बेंगलुरु पुलिस ने गाड़ी से बरामद किया बछड़ा, अब थाने में रखकर कर रोजाना पिला रहा है 20 लिटर दूध