Mukhtar Abbas Naqvi On Rahul Gandhi: देश में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उधर राहुल गांधी अब भी टीशर्ट में भारत जोड़ो यात्रा के साथ चल रहे हैं. राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर राजनीति जारी है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधा है. नकवी ने कहा, "टीशर्ट पहनकर कोई संन्यासी नहीं बन सकता है." 


नकवी ने राहुल गांधी की टीशर्ट पर तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी ने तपस्या को मिशन नहीं बल्कि टीशर्ट का चलन बनाने की कोशिश की है." आरएसएस पर राहुल गांधी के विवादित बयान पर भी बीजेपी नेता ने पलटवार किया. नकवी ने कहा कि राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में जानकारी ही नहीं है. 


भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप बताया


बीजेपी नेता ने कहा, "अधूरा ज्ञान अज्ञान से भी बड़ा होता है. इसका हाल अधजल गगरी छलकत जाए वाला है. कांग्रेस ने 50-60 सालों तक जो देश के साथ अन्याय किया है, वह कभी देश के लोग भूलेंगे नहीं." बीजेपी नेता ने भारत जोड़ो यात्रा को फ्लॉप बताते हुए कहा, "ना आप मोदी जी को डिफीट कर सकते हो और ना ही मोदी जी को लोगों के दिलों से डिलीट कर सकते हो. खुशफहमी में कोई बुराई नहीं है बस गलतफहमी नहीं होनी चाहिए."


BJP-RSS पर फिर बरसे राहुल गांधी


राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अब पंजाब पहुंच चुकी है. पंजाब में राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने बीजेपी-आरएसएस पर देश को तोड़ने क आरोप लगाया. पंजाब में राहुल गांधी ने कहा, "देश में नफरत का माहौल बना दिया गया है. बीजेपी और RSS के लोग देश को बांट रहे हैं. ये लोग एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ, एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ, एक भाषा को दूसरी भाषा के खिलाफ खड़ा करने का काम कर रहे हैं और इन्होंने देश का माहौल खराब कर दिया है."


राहुल की टीशर्ट पर बाबा रामदेव का तंज


वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने भी राहुल गांधी की टीशर्ट पर निशाना साधा. बाबा रामदेव ने कहा, "राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर इनर पहनी हुई है इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती. हमने तो जीवन भर ठंड हो या गर्मी सिर्फ दो ही कपड़े पहने हैं." भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा, "इस यात्रा के माध्यम से वह अपनी खोई हुई राजनीतिक विरासत पाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत तपस्वियों, पुजारियों, ब्राह्मणों, दलितों सबका देश है. राजनीतिक लोग इन्हें बांटने का कार्य करते हैं. उनके हमदर्द बनते हैं और अपने आप को सही दिखाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाते हैं." 


ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा या कोई और… बीजेपी की कमान अबकी बार किसके हाथ? सबसे बड़ी पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव लड़ना भी आसान नहीं