Mukhtar Ansari Death Reaction Highlights: मुख्तार की मौत पर विपक्ष ने उठाया सवाल, पंकज सिंह ने कहा- पोस्टमॉर्टम से सब हो जाएगा साफ
Reactions on Mukhtar Highlights: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त पर हैं.
LIVE
![Mukhtar Ansari Death Reaction Highlights: मुख्तार की मौत पर विपक्ष ने उठाया सवाल, पंकज सिंह ने कहा- पोस्टमॉर्टम से सब हो जाएगा साफ Mukhtar Ansari Death Reaction Highlights: मुख्तार की मौत पर विपक्ष ने उठाया सवाल, पंकज सिंह ने कहा- पोस्टमॉर्टम से सब हो जाएगा साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/47b0bc1e6c5208aad6320fd3ca8c4be31711650131377884_original.jpg)
Background
Mukhtar Ansari Death News Highlights: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च, 2024) को यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद 63 साल के मुख्तार अंसारी को जिला जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.''
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गुरुवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, ''रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए. नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज का तत्काल इलाज किया लेकिन सारे प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई.”
वहां के प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने इससे पहले ‘पीटीआई भाषा’ से इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्तार अंसारी बाहुबली होने के साथ राजनेता भी थे. वह पांच बार उत्तर प्रदेश के विधायक भी रहे हैं. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, 'कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.' बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त लगा रही हैं, जबकि उनके निधन की खबर के बाद राजनीति और उनके साथ जुड़े कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह बांदा की जेल में बंद थे. मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे.
Mukhtar Ansari Death News: एम्स के डॉक्टरों के जरिए हो पोस्टमॉर्टम, हमें सरकार पर भरोसा नहीं- उमर अंसारी
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम उनकी प्रक्रिया है. मैंने पत्र लिखा है कि यह एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए. हमें यहां की चिकित्सा व्यवस्था, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. आप जानते हैं मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं. पंचनामा हो गया है. डीएम को निर्णय लेना है. देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं. पोस्टमॉर्टम शुरू नहीं हुआ है. हमें उम्मीद है कि हम जो संदेह व्यक्त कर रहे हैं, उसकी जांच में अदालत मदद करेगी. हम अपनी कानूनी टीम से परामर्श करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है.
Mukhtar Ansari News: यूपी के पूर्व डीजीपी ने कहा- सीएम योगी के सरकार में रडार पर आया मुख्तार
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने अपने सर्विस के समय के हालात का जिक्र करते हुए कहा, "ज्यादातर माफिया जेल में बंद थे और मैं सिर्फ दो माफियाओं को नहीं पकड़ पाया था. इसमें एक मुख्तार अंसारी था, जो अंडरग्राउंड हो गया और किसी को उसका ठिकाना नहीं मालूम था. जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई, तो वह रडार में आया और उसे पुराने केसों में सजा दिलवाई गई."
Mukhtar Ansari Death: पोस्टमॉर्टम से सब हो जाएगा साफ-पंकज सिंह
उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "विपक्ष बातें कहता रहता है. विपक्ष को कोई गंभीरता से नहीं लेता. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सबकुछ साफ हो जाएगा." समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने मुख्तार की मौत पर सवालिया निशाना खड़ा किया है.
Mukhtar Ansari News: मुख्तार की मौत संदिग्ध- शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "हमारे उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध थे. उनकी मौत संदिग्ध है. इसलिए कोर्ट को इस पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. अगर किसी जेल में मौत होती है, तो इसकी जिम्मेदारी जेल प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक की होती है."
Mukhtar Ansari Death News: 'ये भगवान का आशीर्वाद है'- अल्का राय
बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अल्का राय ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "मैं क्या कह सकती हूं. ये भगवान का आशीर्वाद है. मैं उनसे न्याय की प्रार्थना करती थी और आज न्याय मिल गया. कृष्णानंद की हत्या के बाद हमने कभी होली नहीं मनाई, मुझे लगा कि आज हमारे लिए होली है." मुख्तार ने कृष्णानंद राय की हत्या करवाई थी. वहीं, बेटे पीयूष राय ने कहा है कि मेरी मां और मैं बाबा विश्वनाथ और गोरखनाथ का आशीर्वाद लेने वाराणसी आए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)