Mukhtar Ansari Death Reaction Highlights: मुख्तार की मौत पर विपक्ष ने उठाया सवाल, पंकज सिंह ने कहा- पोस्टमॉर्टम से सब हो जाएगा साफ

Reactions on Mukhtar Highlights: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त पर हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 29 Mar 2024 02:38 PM
Mukhtar Ansari Death News: एम्स के डॉक्टरों के जरिए हो पोस्टमॉर्टम, हमें सरकार पर भरोसा नहीं- उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम उनकी प्रक्रिया है. मैंने पत्र लिखा है कि यह एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए. हमें यहां की चिकित्सा व्यवस्था, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. आप जानते हैं मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं. पंचनामा हो गया है. डीएम को निर्णय लेना है. देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं. पोस्टमॉर्टम शुरू नहीं हुआ है. हमें उम्मीद है कि हम जो संदेह व्यक्त कर रहे हैं, उसकी जांच में अदालत मदद करेगी. हम अपनी कानूनी टीम से परामर्श करेंगे. हमें पूरा विश्वास है कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है.

Mukhtar Ansari News: यूपी के पूर्व डीजीपी ने कहा- सीएम योगी के सरकार में रडार पर आया मुख्तार

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने अपने सर्विस के समय के हालात का जिक्र करते हुए कहा, "ज्यादातर माफिया जेल में बंद थे और मैं सिर्फ दो माफियाओं को नहीं पकड़ पाया था. इसमें एक मुख्तार अंसारी था, जो अंडरग्राउंड हो गया और किसी को उसका ठिकाना नहीं मालूम था. जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई, तो वह रडार में आया और उसे पुराने केसों में सजा दिलवाई गई."

Mukhtar Ansari Death: पोस्टमॉर्टम से सब हो जाएगा साफ-पंकज सिंह

उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "विपक्ष बातें कहता रहता है. विपक्ष को कोई गंभीरता से नहीं लेता. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. सबकुछ साफ हो जाएगा." समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने मुख्तार की मौत पर सवालिया निशाना खड़ा किया है. 

Mukhtar Ansari News: मुख्तार की मौत संदिग्ध- शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के  नेता शिवपाल यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "हमारे उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध थे. उनकी मौत संदिग्ध है. इसलिए कोर्ट को इस पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए. अगर किसी जेल में मौत होती है, तो इसकी जिम्मेदारी जेल प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक की होती है."

Mukhtar Ansari Death News: 'ये भगवान का आशीर्वाद है'- अल्का राय

बीजेपी के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अल्का राय ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा, "मैं क्या कह सकती हूं. ये भगवान का आशीर्वाद है. मैं उनसे न्याय की प्रार्थना करती थी और आज न्याय मिल गया. कृष्णानंद की हत्या के बाद हमने कभी होली नहीं मनाई, मुझे लगा कि आज हमारे लिए होली है." मुख्तार ने कृष्णानंद राय की हत्या करवाई थी. वहीं, बेटे पीयूष राय ने कहा है कि मेरी मां और मैं बाबा विश्वनाथ और गोरखनाथ का आशीर्वाद लेने वाराणसी आए हैं.

Mukhtar Ansari Death: जन्म लेने वाले हर शख्स की मृत्यु स्वाभाविक- संजय निषाद

मुख्तार अंसारी की मौत पर यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने कहा, "जन्म लेने वाले हर शख्स की मृत्यु स्वाभाविक है. लोगों को विज्ञान पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि फोरेंसिक जांच ही एकमात्र ऐसी चीज है जिस पर भरोसा किया जा सकता है. विपक्ष के पास आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं बचा है. उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए."

Mukhtar Ansari Died: मुख्तार को जहर दिए जाने की बात बेबुनियादी- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्तार अंसारी की मौत पर उठ रहे सवालों के बीच कहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. जहर दिए जाने के आरोप बेबुनियाद हैं. अगर किसी को जांच कराना है, तो वो करवा सकता है. मेडिकल टीम की तरफ से पूरी मदद दी गई. 

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर क्या बोले अखिलेश यादव?

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत कहा, हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है. सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या कैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा. थाने में बंद रहने के दौरान, जेल के अंदर आपसी झगड़े में, जेल के अंदर बीमार होने पर, न्यायालय ले जाते समय, अस्पताल ले जाते समय, अस्पताल में इलाज के दौरान, झूठी मुठभेड़ दिखाकर, झूठी आत्महत्या दिखाकर, किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर. 


अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए. सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी हैं. जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं. उत्तर प्रदेश सरकारी अराजकता के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है.





Mukhtar Ansari Died: प्रशासन बताएगा कहां जाएगा मुख्तार का शव- एंबुलेंस ड्राइवर

मुख्तार अंसारी के शव को लेकर जा रही एंबुलेंस के ड्राइवर मनोज ने कहा है, "प्रशासन मुझे रूट बताएगा, वो लोग काफिले का नेतृत्व करेंगे. मैं मुख्तार अंसारी का शव लेकर जा रहा हूं. प्रशासन ही बता पाएगा कि शव को कहां लेकर जाना है."

Mukhtar Ansari Death: यूपी में जंगलराज आ गया है-कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत

लखनऊ कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने धीमा जहर दिए जाने की बात कही थी. परिवार की तरफ से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसकी जांच होना जरूरी है. यूपी में जंगलराज आ चुका है. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.


 

Mukhtar Ansari News: 18 मार्च से बीमार थे, नहीं मिला इलाज- भाई सिबगतुल्लाह अंसारी

मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने बताया कि उन्हें मीडिया में देखने के बाद भाई की मौत को लेकर जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मुझे सूचित नहीं किया. वह 18 मार्च से बहुत बीमार थे और शोर मचाने के बावजूद उन्हें कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था. 25-26 मार्च की रात को उनकी हालत बहुत खराब थी, इसलिए औपचारिकता के तौर पर उन्हें कुछ घंटों के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. फिर उन्हें वापस भेज दिया गया और कहा गया कि उनकी हालत स्थिर है. उनका कोई इलाज नहीं किया गया. 

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार की जिन परिस्थितियों में मौत हुई, वो चिंताजनक- रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मौत हुई है, वो चिंताजनक है. वह पहले ही कोर्ट में अर्जी देकर बता चुके थे कि जहर देकर उनकी हत्या की जा सकती है. मौजूदा व्यवस्था में न तो कोई पुलिस कस्टडी में सुरक्षित है और न ही जेल में. प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुंह बंद रखने  पर मजबूर किया जा रहा है. क्या मुख्तार अंसारी के जरिए कोर्ट में दी गई अर्जी के आधार पर यूपी सरकार कोई न्यायिक जांच के आदेश देगी.


 

Mukhtar Ansari Died: मेरे पिता को जहर दिया गया- उमर अंसारी

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी का कहना है कि मेरे पिता के खाने में जहर दिया गया और उन्हें मुकम्मल इलाज नहीं मिला. ये मौत नहीं, हत्या है. हम इस मामले की लीगल तरीके से जांच करवाने की कोशिश करेंगे. मेरी उनसे साढ़े तीन बजे बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं बेहोश हो गया था. उमर ने बताया कि उनके पिता कमजोरी की वजह से मुट्ठी तक बंद नहीं कर पा रहे थे. जब मैंने उनसे आने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने समर्थकों से संयम बरतने की अपील की. 

Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार की मौत की जांच जरूरी, ताकि सामने आए सही तथ्य-मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने मुख्तार अंसारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जांच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें. ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक. कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे."

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: 'ज्यादा अफवाह को हवा देने की आवश्यकता नहीं',  पूर्व डीजीपी मुख्तार अंसारी के निधन पर बोले

यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मुख्तार अंसारी पहले भी बीमार रहा है. अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. ऐसे में इस चीज पर ज्यादा अफवाह को हवा देने की आवश्यकता नहीं है.  

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: 'भगवान ने होली का गिफ्ट दिया', मुख्चार अंसारी के निधन पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्चार अंसारी के निधन पर कृष्णानंद राय के भतीजे आनंद राय ने कहा कि 19 साल के  इंतजार के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. भगवान ने होली का गिफ्ट दिया है. वो (मुख्तार अंसारी) कोई संत नहीं था. अंसारी ने सरकार के बल पर गुंडागर्दी की है. 

Mukhtar Ansari Death Reaction Live 'मुख्तार अंसारी का निधन दुखद', शिवपाल यादव बोले

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी के निधन पर शिवपाल यादव ने कहा कि ये दुखद है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि!

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: 'साजिश हुई है', मुख्तार अंसारी के भाई बोले






Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्ला ने कहा कि साजिश हुई है. पोस्टमार्टम अब तक नहीं हुआ है. दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 













 
















 


Mukhtar Ansari Death Reaction Live: 'पिता को स्लो पॉइजन दिया गया', मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी






Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने कहा कि आईसीयू से सीधा जेल में भेज दिया जाता है.  मैंने अपना पिता का चेहरा देखा है. इससे पता लगता है कि स्लो पॉइजन दिया गया है. कहां सुनवाई हो रही है. 






Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी की मौत, यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने को कहा

मुख्तार अंसारी के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेअधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने को कहा. आदित्यनाथ ने  मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. 

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी के बेटे ने बताया पोस्टमॉर्टम कल होगा

मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ''पोस्टमार्टम कल होगा... इसके बाद हम आगे की प्रक्रिया (अंतिम संस्कार) करेंगे.'' उन्होंने कहा, ''लगभग 5 डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है (पोस्टमार्टम करने के लिए)..."





Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी आया रिएक्शन

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता ने निधन पर प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा, "आधिकारिक रूप से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला... लेकिन अब पूरा देश सब जानता है.'' उन्होंने कहा, ' दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं दी गई...19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर दिया गया था... हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है...''





Mukhtar Ansari Death Reaction Live: सपा नेता अमीक जामेई बोले- जांच की मांग करेंगे

मुख्तार अंसारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जामेई ने कहा, ''हम मुख्तार अंसारी के परिवार के साथ खड़े हैं... हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है... उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं दी गई... हम मांग करेंगे कि इस घटना की निष्पक्ष तरीके से जांच की जानी चाहिए..."





Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी के निधन पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया दुख

मुख्तार अंसारी के निधन पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दुख जताया है. ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के इलाज को तवज्जो नहीं देने का आरोप भी सरकार पर लगाया है.





Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार की मौत के बाद घर के बाहर जुटी भीड़, लगाने लगी ये नारे

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद गुरुवार रात उनके घर के बाहर भारी भीड़ जुट गई. ये लोग उनके समर्थन में मुख्तार अंसारी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. 

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर बोले पप्पू यादव- ये देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक!

कांग्रेस के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कहा- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इसका स्वतः संज्ञान लें! उनके दिशा-निर्देश में निष्पक्ष जांच हो. कई दिनों से वह आरोप लगा रहे थे कि उन्हें धीमा ज़हर दिया जा रहा है. उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था. देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक!

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: अखिलेश की सपा का आया यह रिएक्शन

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: मुख्तार अंसारी की मौत पर तेजस्वी यादव ने कही बड़ी बात!

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम, लालू यादव के छोटे बेटे और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कहा- यूपी से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें. कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है. फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया. प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: बीजेपी नेता ने कहा- यह भगवान की सजा है!

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अशोक सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे भगवान की सजा बताया और कहा- मेरे भाई मन्ना सिंह की हत्या का फैसला आना बाकी है मगर इससे पहले ही भगवान ने एक अपराधी को उसके किए की सजा मुकर्रर कर दी.

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: कांग्रेस के पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत को बताया- हत्या

Mukhtar Ansari Death Reaction Live: इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- अल्लाह मुख्तार अंसारी के समर्थकों को...

बैकग्राउंड

Mukhtar Ansari Death News Highlights: माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च, 2024) को यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद 63 साल के मुख्तार अंसारी को जिला जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया था. बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, ''मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई.''  


रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गुरुवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, ''रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए. नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज का तत्काल इलाज किया लेकिन सारे प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई.”


वहां के प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने इससे पहले ‘पीटीआई भाषा’ से इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्तार अंसारी बाहुबली होने के साथ राजनेता भी थे. वह पांच बार उत्तर प्रदेश के विधायक भी रहे हैं. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.


उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, 'कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में धारा-144 लागू कर दी गई है। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं.' बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जैसे जिलों में पुलिस की टीम गश्त लगा रही हैं, जबकि उनके निधन की खबर के बाद राजनीति और उनके साथ जुड़े कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. 


मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह बांदा की जेल में बंद थे. मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.