बाराबंकीः गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को मोहाली की एक अदालत में पेश करने के लिए इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस के पंजीकरण नम्बर के दस्तावेज फर्जी पाये जाने के बाद इस संबंध में बाराबंकी कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


एंबुलेंस मामले में दर्ज हुई FIR


इस मुद्दे को लेकर हुए विवाद के बीच पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी कैदी को चिकित्सा आधार पर निजी एम्बुलेंस में ले जाया जा सकता है और इसका खर्च कैदी की ओर से उठाया जाता है. पंजाब के मोहाली की एक अदालत में 31 मार्च को बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी को 2019 के कथित जबरन वसूली के एक मामले में पेश किया गया था.


कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अंसारी को व्‍हीलचेयर पर अदालत ले जाया गया था. इसके बाद अंसारी को एंबुलेंस के जरिये पंजाब की रूपनगर जेल ले जाया गया जहां वह जनवरी 2019 से बंद हैं.


धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में दर्ज हई प्राथमिकी


बाराबंकी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के बाद एंबुलेंस के पंजीकरण के लिए दिया गया नाम और पता गलत पाया गया. इस संबंध में सहायक सड़क परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) की ओर से डॉ अलका राय के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनका नाम एंबुलेंस के पंजीकरण के लिए दिया गया था.’’


उन्होंने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग करने), 467 (दस्‍तावेजों की हेराफेरी), 468 (धोखाधड़ी के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है.


पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि बीते कई दिनों से मीडिया के माध्यम से एक एंबुलेंस के बारे में सूचना मिल रही थी. उन्होंने बताया कि यह वाहन बाराबंकी परिवहन कार्यालय में पंजीकृत मिला और परिवहन कार्यालय और बाकी संबंधित विभागों से इस एंबुलेंस के संबंध में सूचना इकट्ठा की गई, जिसमें सामने आया कि इस वाहन को पंजीकृत कराने के लिए मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेज दिए गए थे, वे सभी फर्जी निकले.


डॉ अलका राय ने मुख्तार अंसारी पर लगाया आरोप


प्रसाद के मुताबिक ये दस्‍तावेज जिस पते पर दर्ज थे वह पता भी नहीं मिला. इस बीच उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक अस्पताल की प्रबंधक डॉ अलका राय ने शुक्रवार को मऊ कोतवाली पहुंचकर आरोप लगाया कि उनके साथ साजिश हो रही है. राय ने मऊ कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि बाराबंकी के पते से पंजीकृत एंबुलेंस से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इसे मुख्तार अंसारी और अपने विरोधियों की साजिश बताया. उन्होंने न्याय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है.


सुप्रीम कोर्ट ने हाल में पंजाब सरकार को निर्देश दिया था कि वह अंसारी की हिरासत उत्तर प्रदेश पुलिस को दो सप्ताह के भीतर सौंप दे. पीठ ने अंसारी की ओर से दायर उस याचिका को भी खारिज कर दिया था जिसमें अनुरोध किया गया था कि उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज मामलों को राज्य से बाहर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए.


अंसारी की पत्नी ने व्यक्त की फर्जी मुठभेड़ की आशंका


अंसारी की पत्नी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर आशंका व्यक्त की थी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पंजाब से उत्तर प्रदेश लाये जाने के दौरान मुख्तार अंसारी को फर्जी मुठभेड़ में मारा जा सकता है. गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने एक न्यूज एजेंसी से फोन पर बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि 'बीजेपी के लिए मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एजेंडा हो गए हैं.’’


इस बीच मोहाली की एक कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने उनकी चिकित्सकीय जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन को लेकर जेल अधिकारियों को निर्देश देने के अनुरोध किया था. न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित बख्शी की अदालत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अंसारी की चिकित्सकीय जांच के संबंध में याचिका पर पहले ही विचार कर चुका है. मोहाली कोर्ट के न्यायाधीश ने कहा, ‘‘26 मार्च को शीर्ष अदालत के फैसले के बाद रिकॉर्ड पर ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे लगे कि आरोपी का फिर से कोई नया चिकित्सा संबंधी मामला है.’’


इसे भी पढ़ेंः
ममता बनर्जी आख़िर किस लिए चाहती हैं विपक्ष की एकता ?


कोरोना पर कैबिनेट सचिव की बैठक: 11 राज्यों में संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार गहरी चिंता का सबब, जांच में तेज़ी लाने का निर्देश