(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mukhtar Ansari Case: 'भइया एक ओ जमीन थी...', पढ़ें वो बातचीत, जिसने मुख्तार अंसारी को 10 साल के लिए सलाखों के पीछे भेजा
Mukhtar Ansari Case: मुख्तार अंसारी की एक ऐसी कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसकी वजह से उन्हें 10 साल की जेल हुई है.
Mukhtar Ansari Case: गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के भाई की हत्या के करीब 30 साल पुराने मामले में मुख्तार अंसारी और उसके एक साथी को गुरुवार (15 दिसंबर) को 10-10 साल कैद की सजा सुनायी और उन पर पांच—पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि एमपी/एमएलए अदालत के न्यायाधीश दुर्गेश ने पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को हुई हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह को 10-10 साल के कारावास की सजा सुनाई और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया. अंसारी हत्या, रंगदारी वसूली समेत विभिन्न मामलों में इस वक्त बांदा जेल में बंद है.
1991 में हुई थी हत्या
वकील नीरज कुमार ने बताया कि तीन अगस्त 1991 को अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ वाराणसी स्थित अपने मकान के गेट पर खड़े थे, तभी कार से आये मुख्तार अंसारी और उसके साथियों ने अवधेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. अजय राय ने भी बचाव में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाईं, जिसके बाद अंसारी और उसके साथी अपना वाहन छोड़कर भाग गए. इस घटना में अजय राय गम्भीर रूप से घायल अपने भाई को कबीरचौरा स्थित अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दिया. उन्होंने बताया कि इसी मामले में मुख्तार अंसारी और भीम सिंह के विरुद्ध गाजीपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था और अब अदालत ने यह सजा सुनाई है.
ऑडियो कॉल के आधार पर मुख्तार अंसारी को हुई सजा
उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य अभय सिंह ने मुख्तार अंसारी को कॉल करके हमले के बारे में पूछा था, जिसके ऑडियो के आधार पर ही कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश के हत्या के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई. इस बातचीत के दौरान अभय सिंह ने मुख्तार अंसारी से किसी जमीन से जुड़े विवाद को लेकर कहा, भईया एक ओ जमीन थी, जिसमें रिजवान भाई से वहां बात हुई थी. वो सब लोग वहां पर आए हुए थे, उसमें वो बीच में मामला बिगड़ गया था. कॉल रिकॉर्डिंग में कथित तौर पर मुख्तार अंसारी ने कहा, "थोड़ा बदमाशी किया गया है, सब हो गया है. गोली चल रही है मुन्ना बजरंगी और कृष्णानंद राय के बीच में. कृष्णानंद राय के गांव पर दोनों तरफ से मुकाबला चल रहा है". इशारे में मुख्तार अंसारी ने अभय सिंह को हिंट दिया और कहा, सब मुठ्ठी में है.