Mukhtar Ansari Died: बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा के अस्पताल में गुरुवार (29 मार्च) को अंतिम सांस ली. एक समय में पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसार के कई गैंग चलते थे. हालांकि बाद में पुलिस ने उसके सभी गैंग को तबाह कर दिया.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने का बाद कई गैंगस्टरों पर कार्रवाई की गई. कई गैंगेस्टर्स ने तो कार्रवाई के डर से पुलिस थाने में सरेंडर भी कर दिया.
IS-191 गैंग पर पुलिस ने की कार्रवाई
मुख्तार अंसारी का आईएस 191 गैंग साल 1997 में वजूद में आया था. उस पर 65 से ज्यादा केस थे. अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास से लेकर 5 साल तक की सुनाई थी.
इंटर स्टेट 191 का सरगना मुख्तार अंसारी के गिरोह के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स लाइसेंस, गैंगेस्टर एक्ट के तहत के तहत कार्रवाई की. साल 2021 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुख्तार अंसारी की लखनऊ स्थित जमीन को यूपी गैंगस्टर एक्ट और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया था.
IS-191 गैंग के नाम पर था लखनऊ में जमीन
पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई संपत्ति अंसारी की पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये थी. पुलिस रिकॉर्ड में अंसारी का गैंग आईएस (अंतरराज्यीय) गैंग 191 के नाम से दर्ज है.
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से मुख्तार अंसारी के गैंग की पहचान कर उनपर कार्रवाई की गई. पुलिस की ओर से मुख्तार अंसारी के 292 से अधिक गैंग के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की.
इसमें से करीब 175 के ऊपर हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए. वहीं 164 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत 28 केस चले. कई ने तो पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इंटर स्टेट गैंग के कई ठिकानों पर बुलडोजर से जमीदोज कार्रवाई भी की है.
ये भी पढ़ें : Mukhtar Ansari Death: सेना की LMG खरीदने के लिए जब मुख्तार अंसारी ने की थी 1 करोड़ की डील, मुलायम राज में आ गया था भूचाल