Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अपने पिता के फातिहा में शामिल होने के लिए जेल से बाहर आने का आवेदन दिया है. अदालत ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मुख्तार का फातिहा 10 अप्रैल को पढ़ा जाना है. सुप्रीम कोर्ट अब्बास के आवेदन पर 9 अप्रैल को सुनवाई करने वाला है. कई संगीन आपराधिक मुकदमों में आरोपी अब्बास कासगंज जेल में बंद है.
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा के एक मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उसे 30 मार्च को यूपी के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद-यूसुफपुर में स्थित कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. अब्बास जेल में बंद होने की वजह से अपने पिता की मिट्टी में भी शामिल नहीं हो पाया था. हालांकि, अंसारी परिवार अब्बास की पैरोल के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गया था, लेकिन अदालत से उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी.
अब्बास ने पत्नी निकहत से जेल में की मुलाकात
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मंगलवार (2 अप्रैल) को अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी उससे मिलने के लिए कासगंज जेल में पहुंची थी. इस दौरान अब्बास का छोटा भाई उमर भी मौजूद रहा. दोनों ने दोपहर के वक्त जेल में जाकर अब्बास से मुलाकात की. अब्बास अंसारी यूपी की मऊ विधानसभा सीट से विधायक है. मुख्तार की मौत के बाद पत्नी से अब्बास की बात हुई थी. बताया गया था कि वह पिता की मौत की खबर सुनकर बिलखकर रोने लगा था.
पांच बार के विधायक रहे मुख्तार के परिवार का आरोप है कि उसकी मौत जहर दिए जाने से हुई है. परिवार ने मौत के बाद कहा था कि मुख्तार को लंबे समय से धीमा जहर दिया जा रहा था. इसकी वजह से उनकी मौत हुई है. परिवार का कहना है कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने वाले हैं. हालांकि, प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है. मुख्तार का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया था कि मौत की वजह हार्ट अटैक रही है.
यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: अब्बास अंसारी से मिलने कासगंज जेल पहुंची पत्नी निकहत, भाई उमर अंसारी भी मौजूद