(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बंगाल विधानसभा के PAC के अध्यक्ष नियुक्त हुए मुकुल रॉय, BJP ने किया वॉकआउट, भड़के शुभेंदु अधिकारी ने कही ये बात
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार सामान्यत: किसी विपक्षी विधायक को पीएसी का अध्यक्ष चुना जाता है, लेकिन TMC ने नियम का दुरुपयोग करते हुए रॉय को अध्यक्ष बनवाया है.
भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने लोक लेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया.
इस फैसले के विरुद्ध विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया. इसके बाद भड़के शुभेंदु अधिकारी ने कहा स्पीकर ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मुकुल रॉय को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया है. ऐसा पहली बार है जब कोई विपक्षी दलों का नाम अध्यक्ष के लिए चयन नहीं किया गया.
WB | Speaker has used his power to announce Mukul Roy as PAC (Public Accounts Committee) Chairman. This is the first time that no name from opposition parties has been selected for chairmanship: LoP Suvendu Adhikari after Roy appointed as PAC Chairman of Legislative Assembly pic.twitter.com/rTeJS1zJ1X
— ANI (@ANI) July 9, 2021
कृष्णनगर उत्तर से आधिकारिक रूप से भाजपा के विधायक रॉय पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. हालांकि उन्होंने भाजपा के कई बार कहने के बावजूद विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया था. रॉय को जून में पीएसी का सदस्य चुना गया था.
अधिकारी ने कहा कि नियमों के अनुसार सामान्यत: किसी विपक्षी विधायक को पीएसी का अध्यक्ष चुना जाता है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने नियम का दुरुपयोग करते हुए रॉय को अध्यक्ष बनवाया है.