नई दिल्ली: बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले दिग्गज नेता मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. मुकुल रॉय ने खुद ही पार्टी छोड़ने का एलान किया है.
इतना ही नहीं मुकुल राय ने राज्यसभा सदस्यता छोड़ने का भी फैसला किया है. मुकुल रॉय ने कहा है कि वो दुर्गा पूजा के बाद पार्टी छोड़ेंगे. मुकुल रॉय के इस्तीफे के बाद साफ हो गया है कि ममता बनर्जी की पार्टी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
रॉय ने कहा, ‘‘जब पार्टी की स्थापना हुई थी तब उसके लिए हस्ताक्षर करने वालों में एक मैं भी था. आज भारी मन से मैं घोषणा कर रहा हूं कि मैं आज पार्टी की कार्यसमिति से इस्तीफा दे दूंगा.’’ रॉय ने कहा कि वह दुर्गा पूजा के बाद स्पष्टीकरण देंगे कि क्यों वह पार्टी छोड़ रहे हैं और क्यों वह ऐसा करने के लिए बाध्य हुए.
बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं मुकुल रॉय?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकुल रॉय बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं. कई अखबारों में बीजेपी बंगाल प्रभारी दिलीप घोष के हवाले से खबर छपी कि मुकल रॉय कहां जाएंगे ये तो पता नहीं लेकिन वो बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में है.
कौन हैं मुकुल रॉय?
मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. यूपीए सरकार के दौरान जब ममता बनर्जी ने रेल मंत्रालय छोड़ा तो मुकुल रॉय को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी. मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. रेल मंत्रालय में मुकुल रॉय के कार्यकाल के दौरान ही डीयू ज्ञान उदय एक्सप्रेस नाम की ट्रेन भी चली.