Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
Mulayam Singh Yadav Funeral: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी है.
LIVE
Background
Mulayam Singh Yadav Death Live: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. यूरिन संक्रमण के चलते वे काफी समय से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 1 अक्टूबर से गुरुग्राम अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है. मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. नेताजी के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री से लेकर सीएम योगी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शोक व्यक्त किया.
इससे पहले, मुलायम सिंह यादव के हालात बेहद नाजुक होने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. बता दें तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हो गया था. मुलायम सिंह यादव की निधन की पुष्टि करते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में अखिलेश यादव के रिएक्शन को शेयर किया. इसमें लिखा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस तरह दी श्रद्धांजलि
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए रेत की मूर्ति बनाई.
Odisha | Sand artist Sudarsan Pattnaik created a sand sculpture paying last tribute to former UP CM #MulayamSinghYadav pic.twitter.com/yQArtLCtOs
— ANI (@ANI) October 11, 2022
नेपाल के पीएम ने शोक व्यक्त किया
नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के एक अनुभवी राजनेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. एक प्रख्यात समाजवादी नेता के रूप में, स्वर्गीय मुलायम यादव ने भारत और उसके बाहर कई लोगों के जीवन को छुआ है."
I express my deepest condolences on the passing away of Shri Mulayam Singh Yadav Ji, former CM of Uttar Pradesh and a veteran politician of India. As an eminent socialist leader, late Yadav touched lives of many in India and beyond.
— Sher Bahadur Deuba (@SherBDeuba) October 11, 2022
लोकसभा अध्यक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे. लोग यहां अंतिम दर्शन करने आए हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की, आज देश दुखी है.
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ
समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया. उनके बेटे अखिलेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
#WATCH | Last rites of Samajwadi Party (SP) supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav being performed at his ancestral village, Saifai in Uttar Pradesh pic.twitter.com/nBUezhZqq1
— ANI (@ANI) October 11, 2022
अभिषेक और जया बच्चन भी सैफई पहुंचे
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी मां जया बच्चन भी उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.