Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि
Mulayam Singh Yadav Funeral: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी है.
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए रेत की मूर्ति बनाई.
नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के एक अनुभवी राजनेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. एक प्रख्यात समाजवादी नेता के रूप में, स्वर्गीय मुलायम यादव ने भारत और उसके बाहर कई लोगों के जीवन को छुआ है."
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे. लोग यहां अंतिम दर्शन करने आए हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की, आज देश दुखी है.
समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया. उनके बेटे अखिलेश यादव ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी मां जया बच्चन भी उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश के सैफई में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. सैफई "नेताजी अमर रहे" के नारों से गूंज उठा.
सांसद वरूण गांधी ने सैफई जाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
सैफई के मेला ग्राउंड पर मुलायम सिंह यादव के पार्थव शरीर को मंच पर रखा गया है. यहां पहुंचे नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंच पर लाया गया है. इस दौरान अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत तमाम लोग मंच पर दिखे.
सैफई के मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लाया गया. दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होना है.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड ले जाया जा रहा है. इस दौरान लोगों का हुजुम उमड़ते दिखा. भारी संख्या में लोग रथ के आसपास दिखाई दिए.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पूर्व सांसद सीएम कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल होने के लिए पहुंचेंगे.
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंचेंगी.
मुलायम सिंह यादव का आज 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होना है. मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केसी त्यागी, तेजस्वी यादव, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम नेता सैफई पहुंचेंगे.
भारत जोड़ो यात्रा को रोक कर मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सैफई पहुंच सकते हैं. राहुल-प्रियंका सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करेंगे. अशोक गहलोत और भूपेश बघेल भी कल सैफई जाएंगे. कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश भी राहुल-प्रियंका के साथ सैफई जा सकते हैं.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मैंने अखिलेश यादव से बात की और संवेदना व्यक्त की. एक समाजवादी नेता और दलितों की आवाज, मुलायम सिंह उन नेताओं में से एक थे जो एक विशिष्ट पहचान बनाते हैं और एक इतिहास बनाते हैं. वह अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी आत्मा को शांति मिले. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा मुलायम सिंह यादव जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने हेतु कल सैफ़ई जाऊंगा.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.
आजम खान और अब्दुल्लाह आजम रामपुर से सैफई के लिए रवाना हो गए है. बीमारी के बावजूद आजम खान अपने सबसे चहीते नेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. संघर्ष के दिनों में आजम खान ने ही मुलायम सिंह यादव को नेताजी का नाम दिया था. हाल ही में आजम खान के दिल का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन फिर भी आजम खान आखिरी बार अपने नेता को देखने पहुंच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई पहुंच गया है. उनके निवास पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. नेताजी के आखिरी दर्शन करने के लिे सैफई सहित मैनपुरी, इटावा में उमड़ा जलसैलाब. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हुई. सपा कार्यकर्ताओं का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके आवास के करीब 2 किलोमीटर दूर तक आखिरी दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं स्वयं मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. वे हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. वह हमेशा लोगों के लिए काम करते थे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे. मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
मुलायम सिंह यादव का निधन: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. उन्होंने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज राजनेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार की ओर से एक दिवसीय (10 अक्टूबर) राजकीय शोक घोषित किया गया है.
मुलायम सिंह के निधन पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शोक सभा हुई है. इस दौरान राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ते दिखाई दिए.
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डीएनडी होते हुए उत्तर प्रदेश के सैफई लाया जा रहा है. मंगलवार की दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज ही नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए सैफई जाएंगे. उन्होंने कहा- ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना,राज्य सरकार की ओर से स्व.मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है, सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शासन पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाएगी, मैं स्वयं भी सैफई जाऊंगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, उनके निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनका जाना हमारे देश और हमारी राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और उनके अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस ने सोनिया गांधी का शोक संदेश जारी किया. इसमें लिखा गया, समाजवादी विचारों की एक मुख्य आवाज आज मौन हो गई.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. उन्होंने कहा, मैं अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें एक धर्मनिरपेक्ष बताया. उन्होंने कहा, वो एक धर्मनिरपेक्ष नेता थे जिन्होंने पिछड़े वर्गों और मुस्लिम अल्पसंख्यकों की रक्षा और उन्हें सशक्त बनाया. उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया. हमें उनके जीवन से सबक सीखना चाहिए और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए.
मेदांता अस्पताल से नेताजी का पार्थिव शरीर निकल गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 16 अशोका रोड लेकर जाया जा रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कल उत्तर प्रदेश के सैफई जाएंगे.
गुजरात के दौर के दूसरे दिन पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करने से पहले मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है. उनका जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.
मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलने पर मेदांता अस्पताल पहुंचे अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सामने आयी तस्वीर...
मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सुबह 8.15 मिनट पर आखिरी सांस ली है. मुलायम सिंह के निधन की सूचना मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भी मेदांता अस्पताल पहुंचे है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर पत्र लिखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने ये पत्र अखिलेश यादव को लिखा है.
हरियाम के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि, अभी 3 दिन पहले ही मैंने उनसे अस्पताल में जा कर मुलाकात की थी. उनकी हालत तब भी नाजुक थी. उनके निधन से बहेद दुख हुआ भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह के निधन पर स्मृति ईरानी ने कहा कि, उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ. आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने और भारतीय राजनीति में अहम योगदान हेतु उन्हें याद किया जाएगा. ईश्वर पुण्यात्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति.
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, उनके निधन से आहत हूं. उन्होंने उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. सार्वजनिक जीवन, विषेशकर समाजवादी आन्दोलन में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मुलायम सिंह जी यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, निधन का समाचार सुनकर दुःख हुआ. स्व.नेता जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. भारतीय राजनीति में वे एक असरदार नेता थे जिन्होंने सिर्फ़ उत्तर प्रदेश के ही नहीं, देश के विकास में भी बड़ा योगदान दिया. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों व प्रशंसकों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह जी के निधन पर गहरा शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं. वो एक कुशल प्रशासक, प्रख्यात समाजवादी एवं लोकप्रिय राजनेता थे. उनके निधन से देश के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेदांता अस्पताल के लिए निकल गए हैं.
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर मेदांता अस्पताल से 1 बजे के बाद निकलेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शव को पहले दिल्ली लाया जाएगा जहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार कल सैफई में होगा.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर मेदांता अस्पताल की ओर से लेटर जारी किया गया है. इस लेटर में बताया गया कि, आज सुबह 8:16 पर मुलायम सिंह यादव ने आखिरी सांस ली है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के संपक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा,देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेगी.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया है. उनके निधन की खबर पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.
बैकग्राउंड
Mulayam Singh Yadav Death Live: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. यूरिन संक्रमण के चलते वे काफी समय से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 1 अक्टूबर से गुरुग्राम अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था. उनके निधन के बाद उत्तर प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है. मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. नेताजी के निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री से लेकर सीएम योगी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शोक व्यक्त किया.
इससे पहले, मुलायम सिंह यादव के हालात बेहद नाजुक होने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. बता दें तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हो गया था. मुलायम सिंह यादव की निधन की पुष्टि करते हुए समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में अखिलेश यादव के रिएक्शन को शेयर किया. इसमें लिखा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -