Mulayam Singh Yadav Funeral: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का मंगलवार (11 अक्टूबर) को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. सोमवार को 82 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. सैफई में मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. क्या नेता और क्या अभिनेता, हर कोई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई पहुंचा. 


उनके अंतिम संस्कार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद वरूण गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी की रीता जोशी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, अनिल अंबानी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कई दिग्गज सैफई पहुंचे. अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी मां और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ यूपी के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे.






मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, बाबा रामदेव भी पहुंचे


कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पार्टी के अन्य नेता भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंचे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बाबा रामदेव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव भी सैफई पहुंचे.






सैफई 'नेताजी अमर रहें' के नारों से गूंज उठा


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि, "हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था. मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के एक बड़े व्यक्तित्व थे, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. पीएम मोदी (PM Modi) यहां नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए कहा." पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच ‘नेताजी’ के नाम से मशहूर थे. उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान पूरा सैफई 'नेताजी अमर रहें' के नारों से गूंज उठा. 


ये भी पढ़ें- 


Mulayam Singh Yadav Funeral Live: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि


Mulayam Singh Yadav: मुलायम के इस सख्त फैसले ने बनाया उन्हें बड़ा नेता! देखते ही देखते बन गए थे 19 फीसदी मुस्लिम वोटों के अकेले दावेदार