नई दिल्ली: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं के बोल बिगड़ते जा रहे हैं. बीजेपी के तीन नेताओं सुरेश राणा, कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान और दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी ने ऐसे बयान दे दिए हैं जिन पर बवाल हो रहा है. सुरेश राणा ने कहा है कि वो चुनाव जीत गए तो  देवबन्द ,मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जायेगा, तो वहीं संजीव बालियान ने कहा कि मुलायम सिंह के मरने का समय आ गया.


सबसे पहले आपको बीजेपी के विधायक सुरेश राणा के बारे में बताते हैं. सुरेश राना इस बार भी यूपी में शामली के थाना भवन से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. सुरेश राणा कह रहे हैं कि इस बार वो जीत गए तो देवबन्द ,मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जायेगा.



शामली के थाना भवन से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा ने एक सभा में बोलते हुए कहा, 'अगर इस बार चुनाव में जीत गए तो देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा. भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शामली से थाना तक जुलूस होगा. हर-हर महादेव का नारा लगाते हुए भगवा लहराएंगे.' बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राणा का ये विवादित वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो रहा है. ये बीजेपी के वही चर्चित विधायक है जिनका मुज़फ्फरनगर दंगो में नाम सामने आया था.


इस बयान पर बवाल के बाद आखिर सुरेश राणा ने अपनी सफाई में कहा, 'मैंने सिर्फ इतना कहा है कि इस प्रकार के शहरों में गुंडागर्दी का बोलबाला है. अगर मैं जीत जाऊँगा तो इन गुंडागर्दी करने वाले लोगों को भूमिगत होना पड़ेगा और शहर छोड़ना पड़ेगा तो कर्फ्यू लगेगा ही. क्या गुंडागर्दी के खिलाफ बोलना सांप्रदायिकता है? क्या आतंकियों के खिलाफ बोलना सांप्रदायिकता है? यदि ये सांप्रदायिकता है तो मुझे सांप्रदायिक होने में कोई गुरेज नहीं है.'


मुलायम की मौत का वक्त आ गया: संजीव बालियान


दूसरा विवादास्पद बयान कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान का है. मथुरा में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार करने पहुंचे संजीव बालियान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा सांप्रदायिक राजनीति करते आए हैं और अब उनकी मौत का वक्त आ गया है.


बीजेपी के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान मथुरा के छाता विधान सभा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण के पक्ष के एक जनसभा को संबोधित करने मथुरा पहुंचे. यहां पर विवादित पर राजनीति की मर्यादा को तार-तार करते हुए उन्होंने कहा, 'हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति मुलायम सिंह ने की और मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अब तो मरने का समय आ गया है, जीने का समय अब उनका रहा नहीं. समाजवादी पार्टी इसी चुनाव में दफ़न हो जाएगी.'



रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं


तीसरा बयान भी बीजेपी के ही दिल्ली से सांसद रमेश बिधुड़ी का है. मथुरा में ही बिधुड़ी ने कहा कि 'घर में उम्मीद रहती है कि पोता आए. उसके लिए 9 -10 महीने इंतजार करना पड़ता है. या फिर पांच सात महीने में बहु के साथ बच्चा आ जाए तो कैसा लगेगा. अब ये संस्कार तो कांग्रेसः के खानदान में होते होंगे, मायावती के खानदान में होते होंगे. भारतीय संस्कृति में ये संस्कार नहीं होते. इटली में संस्कार होते होंगे कि शादी के बाद 5 -7 महीने में पोते पोती आ जाए.'


यहां देखें VIDEO: