नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को मिली हार के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बड़ा सामने आया है. मुलायम सिंह यादव ने हार की जिम्मेदारी के सवाल पर कहा, ''हार का जिम्मेदार कोई नहीं, कोई वजह नहीं. ये जनता का विधान है. बीजेपी ने वादे तो बहुत किए हैं, देखो पूरे करते हैं या नहीं.''


मुलायम सिंह ने आगे कहा, ''इस बार हम जनता को प्रभावित नहीं कर पाए. इसलिए कोई जिम्मेदार नहीं. इस हार से पहले भी इससे बड़ी हार हो चुकी है लेकिन हम दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रहे और अगले बार भी सरकार बनाएंगे.''


कभी कभी समझाने से नहीं, बहकाने से मिलता है- अखिलेश यादव
हार की वजह पूछे जाने पर कल अखिलेश ने कहा था, ''कभी कभी समझाने से नहीं, बहकाने से मिलता है. हो सकता है लोगों को एक्सप्रेस वे ना पसंद आया हो और बुलेट ट्रेन के लिए वोट कर दिया हो.”


कांग्रेस के साथ आगे भी रहेगा गठबंधन
कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, “कांग्रेस के साथ गठबंधन अच्छा रहा. ये गठबंधन आगे भी जारी रहेगा. हमारी साइकिल ट्यूबलेस साइकिल थी और आगे भी रहेगी. दो सीट वाली साइकिल की तरह कांग्रेस आगे भी हमारे साथ रहेगी.”


किसे कितनी सीटें और कितना वोट ?
यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 325 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने खुद 312 सीटों पर कब्जा जमाया है. आपको बता दें यूपी में बीजेपी का वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा 39.7% रहा है. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सिर्फ 47 सीटें ही जीत पाई. समाजवादी पार्टी का वोट प्रतिशत इस विधानसभा चुनाव में सिर्फ 21.8% रहा. मायावती की पार्टी बीएसपी का भी इस चुनाव में बुरा हाल रहा.


बीएसपी को केवल 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में ये पार्टी समाजवादी पार्टी से आगे है. इस बार के यूपी चुनाव में बीएसपी का वोट प्रतिशत 22.2% रहा है जो समाजवादी पार्टी के वोट प्रतिशत से ज्यादा है.