US Shooting: टेक्सास के एक हाई स्कूल में गोलीबारी, कई लोगों के घायल होने की खबर
US Shooting: न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि वहां पर बुधवार की सुबह हाई स्कूल में गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए.
US Shooting: अमेरिका के टेक्सास के एक हाई स्कूल में बुधवार की सुबह गोलीबारी की घटना से सनसनी मचाकर रख दी. इस स्कूल में चार लोगों को गोली मारने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि वहां पर बुधवार की सुबह हाई स्कूल में गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए. न्यूज़ स्टेशन डीएफडब्ल्यू टीवी के मुताबिक, यह फायरिंग अर्लिंगटन में टिम्बरव्यू हाई स्कूल में हुई है.
गोलीबारी की घटना सुबह अर्लिंगटन स्थित टिम्बरव्यू हाई स्कूल में सुबह साढ़े नौ बजे हुई. इसके बाद संदिग्ध 18 वर्षीय शख्स टिमोथी जॉर्ज सिम्पकिन्स को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों ने न्यूज़ स्टेशन फॉक्स 4 को बताया कि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है.
Multiple people were injured as shots were fired in Texas high school: US media
— ANI (@ANI) October 6, 2021
मेन्सफील्ड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि स्कूल को बंद कर दिया गया है, जबकि अथॉरिटीज की तरफ से जांच की जा रही है. अर्लिंगटन पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वे मौके पर थे और ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायर आर्म्स एंड एक्सप्लोसिव और स्थानीय एजेंसियों की मदद से मैथोडिकल सर्च कर रहे हैं.
खबर में अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें:
अमेरिका में Video कॉल पर बात कर रही मां के सिर में बच्चे ने गोली मारी- पुलिस