मुंबई: मुंबई के फोर्ट इलाके में गुरुवार को हुए इमारत हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोगों का अभी इलाज चल रहा है. बीते गुरुवार को शाम के करीब 5:00 बजे फोर्ट इलाके में जीपीओ के पास भानुशाली नामक 5 मंजिला इमारत का एक पूरा हिस्सा गिर गया था.
मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका थी हालात को देखते हुए वहां पर तुरंत फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए लगाई गईं मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे और अन्य मंत्रियों का लगातार दौरा लगा रहा और जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन करके दबे हुए लोगों को बचाने के आदेश दिए गए.
बता दें की हादसे का शिकार हुई यह इमारत काफी जर्जर हालत में थी जिसे महाडा की तरफ से मरम्मत करने के आदेश दिए गए थे और इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों यहां से जा चुके थे लेकिन कुछ परिवार निकले नहीं थे.
वहां पर रहने वाले कुछ लोगों की माने तो इस इमारत के रिपेयर का काम शुरू होने ही वाला था उसी दौरान लॉकडाउन लग गया और यहां रहने वाले लोग कहीं दूसरी जगह पर नहीं जा सके. वे यहीं फंसे रहे और वे बाहर भी नहीं निकल सकते थे और उसी दौरान मुंबई में बारिश शुरू हो गई और इस जर्जर इमारत में रहने का खतरा और बढ़ गया और फिर जिसका डर था वह 16 जुलाई को हो गया. इस पांच मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया.
हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. करीब 20 घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों को जिंदा बचाने की कोशिश चलती रही.
बता दें कि मुंबई में ऐसी सैकड़ों जर्जर इमारतें हैं जिन में रहने वाले लोगों को हर साल प्रशासन की तरफ से बारिश से पहले खाली करने के नोटिस दिए जाते हैं . हर साल कहीं ना कहीं मुंबई में बारिश के दौरान इमारत गिरने के हादसे भी होते रहते हैं जिसमें कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं.
यह भी पढ़ें: