मुंबई: मुंबई में जुहू चौपाटी पर समंदर में तैरने गए पांच लड़कों में से चार लड़के डूब गए हैं. डूबने वाले सभी लड़कों की उम्र 17 साल है. समंदर में पांच लोग नहाने गए थे, जिसमें से वसीम खान नाम का युवक बचा लिया गया है, लेकिन बाकी चारों जो नाबालिग हैं वो डूब गए हैं. एक शव बरामद कर लिया गया है. बाकी शवों को लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.


जुहू चौपाटी पर तैरने गए थे सभी बच्चे


जो चार लड़के डूबे हैं, इनके नाम फरदीन, सोहेल, फैसल और नजीर हैं. इन चारों में से एक लड़के का शव मिल गया है, बाकी की तलाश चल रही है. ये सभी जुहू चौपाटी पर तैरने गए थे. कल आधी रात तक लड़कों की तलाश में जुहू बीच पर ऑपरेशन चला था. इसके लिए  हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई थी.





पॉलिथीन के कचरे की वजह से सर्च ऑपरेशन में दिक्कत


रेस्क्यू टीम और घर के लोग लगातार इन डूबे हुए लड़कों की तलाश में जुटे हैं. रेस्क्यू टीम के मुताबिक, जहां पर ये हादसा हुआ है, वहां समुद्र में गड्ढे बनते हैं जो बेहद खतरनाक हैं. समुद्र में पॉलिथीन का कचरा भी बहुत है जिसकी वजह से लड़को को ढूढ़ने में बहुत दिक्कत आ रही है.


यह भी पढ़ें-


J&K: शोपियां में आतंकियों ने अगवा करके की पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की हत्या


पीएम पर हमले के खतरे के मद्देनजर बड़ा फैसला, नक्सलियों के मददगारों पर ईडी का शिकंजा

लिंचिंग पर बिप्लब देब ने कहा- त्रिपुरा में है खुशी की लहर, आनंद लीजिए


सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या किसी को दूसरे धर्म के धार्मिक स्थानों में जाने की इजाज़त दी जा सकती है?