COVID Vaccination in Mumbai: वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में आज और कल बीएमसी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान बंद
COVID Vaccination: मुंबई में नागरिकों को लोकल ट्रेनें शुरू होने की खुशी है लेकिन वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना भी जरूरी है. टीके की किल्लत की वजह से मुंबई में 2 दिन बीएमसी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं होगा.
![COVID Vaccination in Mumbai: वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में आज और कल बीएमसी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान बंद Mumbai 12 and 13 August COVID Vaccination Campaign at BMC Centers Closed ann COVID Vaccination in Mumbai: वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में आज और कल बीएमसी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/cb34186899865e959947365531278fa1_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
COVID Vaccination in Mumbai: देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच मुंबई में वैक्सीन लगवा चुके लोगों को लोकल ट्रेन के सफर की इजाजत मिल गई है और टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ भी दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर टीके की किल्लत की वजह से मुंबई में 12 और 13 अगस्त दो दिनों के लिए बीएमसी केंद्रों पर टीकाकरण अभियान बंद रखा गया है.
नागरिकों को एक तरफ लोकल ट्रेनें फिर से शुरू होने की खुशी है लेकिन वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना भी जरूरी है. मुंबई के बांद्रा में स्थित बीकेसी टीकाकरण केंद्र पर सूचना के लिए बोर्ड लगाया गया है कि केंद्र आज बंद है. इसकी जानकारी लोगों को नहीं है, जिस वजह से वे बोर्ड को देखकर निराश होकर फिर लौट जा रहे है.
वैक्सीन की कमी
मुंबई महानगर पालिका की मेयर किशोरी पेड़नेकर से जब टीकाकरण की उपलब्धी कब से होगी, इस बारे में पूछा तो उनका कहना है कि केंद्र सरकार राज्य को टीकाकरण भेजती है और मुंबई में स्टॉक खत्म होने का कारण ही यही है कि केंद्र भारी मात्रा में टीके नहीं भेज रहा है. मेयर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कहे तो हम खुद टीके लेने आजाएंगे. मेयर ने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम लेते हुए कहा कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि CSR के माध्यम से मुंबई में टीके भारी मात्रा में लाए जाएं.
एक तरफ टीके की किल्लत तो दूसरी तरफ सिर्फ दोनों डोज लगवा चुके लोगों को ही लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी जा रही है. इस मुद्दे पर बीएमसी के विपक्ष नेता रवि राजा का कहना है कि महानगर पालिका हर जगह जैसे कि ट्रेन, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल में उन्ही लोगों को अनुमति दे रही है जिन्हें दोनों डोज लगे हैं लेकिन महानगर पालिका को एक डोज लिए हुए नागरिकों को भी अनुमति देनी चाहिए क्योंकि कब तक लोग घर बैठेंगे और वैक्सीन की किल्लत भी इतनी है कि लोगों के पास इंतजार करने के अलावा कोई रास्ता नही है.
यह भी पढ़ें:
वर्दी की हनक, वैक्सीन लगवाने गए रिटायर्ड कैप्टन को पुलिस ने सरेआम पीटा, सिपाही सस्पेंड
Covid Vaccine: कोविड वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग होने के चांस बेहद कम लेकिन जानलेवा- रिसर्च स्टडी का दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)