मुम्बई: देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है. देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में आंकड़ा 500 पार कर चुका है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बेहद नजदीक एक चाय वाले को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके चलते उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में तैनात 170 पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा से हटा दिया गया है और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.


लॉकडाउन के बाद चाय की दुकान बंद थी लेकिन घर से लगकर चाय की दुकान होने से घर मे बनी चाय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जाती थी. आशंका है कि कुछ सुरक्षाकर्मी गार्ड्स भी चाय पीने के लिए स्टाल पर गए थे.



उद्धव ठाकरे की सुरक्षा में तैनात मुंबई पुलिस के जवानों को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उत्तर भारतीय संघ के भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों को अगले निर्देश मिलने तक इसी भवन में रहना होगा. उत्तर भारतीय संघ परिसर में डिग्री कॉलेज और कई बड़े हॉल भी हैं. मुंबई पुलिस के जवानों उत्तर भारतीय संघ के हॉल और अलग अलग कमरों में रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.


उत्तर भारतीय संघ के इस भवन का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में काफी समय पहले से हो रहा था. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई मजदूर और गरीब जब पलायन कर रहे थे तो उन सैकड़ो गरीबों और बेसहारा परिवारों को उत्तर भारतीय संघ ने अपने इस भवन में जगह दिया और उनके रहने खाने-पीने की व्यवस्था कराई.



उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष और भाजपा विधायक आर. एन. सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''कोरोना की इस लड़ाई में सभी को एक साथ लड़ना है. उत्तर भारतीय संघ पिछले 17 दिनों से जरूरतमंदो, पलायन कर रहे लोगों के रहने और खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है. पुलिसकर्मी हमारे कोरोना वारियर्स है और उन्हें quarantine के दौरान किसी भी चीज की जरूरत होगी तो उत्तर भारतीय समाज उन्हें हर संभव मदद करेगा. आर.एन. सिंह ने विश्वास दिलाया की इस कोरोना के लड़ाई में उत्तर भारतीय संघ और समाज, मुम्बई पुलिसकर्मियों और भवन में पहले से ठहरे जरूरतमंदो को किसी चीज की कमी नहीं होने देगा.


Coronavirus Live Updates: सरकारी सूत्रों के हवाले से दी जानकारी- लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर किया जा रहा है विचार: ANI


In Details: मलेरिया की दवाई को लेकर भारत-अमेरिका आमने सामने, जानें क्या है पूरा विवाद