मुंबईः भायखला जेल में कोरोना के मरीज मिलने के बाद सनसनी फैल गई. भायखला जेल में 20 महिला कैदी और पांच बच्चे कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं. इसके अलावा पुरुषों के वार्ड में भी 10 कैदी संक्रमित हो गए हैं. इन दस कैदियों में एक वरिष्ठ नागरिक भी है. सभी संक्रमितों को पास के स्कूल में बनाए गए कोरोना सेंटर में भेज दिया गया है. वहीं वरिष्ठ नागरिक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी कैदियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनका उचित उपाचर किया जा रहा है. 


जेल में हुई थी कोरोना जांच


कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अधिकारियों ने बताया कि पिछले हफ्ते जेल में कोरोना की जांच की गई थी. इस दौरान मरीजों के बारे में जानकारी सामने आई. जैसी ही कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई तुरंत संक्रमित कैदियों को बाकी कैदियों से अलग कर उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया. इस दौरान जेल अधिकारियों ने बताया कि जेल के अंदर समय-समय पर कोरोना जांच अभियान चलाया जाता है.


कैदियों की जेल में होती है नियमित जांच


एक जेल के अधिकारी ने बताया, ''कैदियों को नियमित कोरोना के जांच किए जाते हैं क्योंकि कई कैदी को अदालत की तारीखों या अस्पताल में इलाज के लिए जेल से बाहर ले जाया जाता है. ऐसे में बाहर के लोगों के साथ बातचीत के कारण उनके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कोरोना चांज की जाती है.''


NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय


Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बरसे बादल, अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का अनुमान