मुंबई: कहते हैं तकनीक के जमाने में नामुमकिन भी मुमकिन हो सकता है. खोये लोग घर वापस आ सकते हैं, बिछड़े लोग मिल सकते हैं, पुराने दोस्त सालों बाद दुनिया के कोने-कोने से आकर बचपन की यादें ताजा कर सकते हैं. ऐसा ही एक पल देखने को मिला मुंबई में हुए दोस्तों के एक रियूनियन प्रोग्राम में. जिसमें 40 साल बाद वो दोस्त इकट्ठा हुए जो साल 1979 में एक साथ 10 वीं क्लास में पढ़ते थे. इनमें से कोई अमेरिका में रहता था तो कोई देश के किसी दूसरे कोने में. आज इन सबकी उम्र करीब 55 साल की हो चुकी थी लेकिन जब ये दोस्त 40 बाद मिले तो सबकी आंखे नम थी और उनकी खुशी के आंसुओं में तैर रही थी बचपन की यादें और स्कूल वाले दिन.


ये सब मुमकिन हुआ व्हाट्सप ग्रुप की वजह से. दरअसल, मुंबई के गिरगांव स्थित शेठ धरमसी गोविंदजी ठाकरसी हाईस्कूल में साल 1979 के 10 वीं क्लास के बी बैच में पढ़ने वाले किरण मुलगांवकर ने प्लान बनाया कि वो अपने दोस्तों का रियूनियन करेंगे. उन्होंने इसके लिये एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया. पहले उसमें उन्होंने उन लोगों को जोड़ा जो 40 साल बाद भी उनके संपर्क में थे. उसके बाद उन दोस्तों और उनके मोबाइल नंबर की तलाश शुरू की जो उनके संपर्क में नहीं थे. करीब 5 महीने की मेहनत के बाद 55 छात्रों के बैच में से 40 लोगों के नंबर किरण को मिल चुके थे. 40 साल बाद इन 40 दोस्तों के मिलने की फिर व्हाट्सएप ग्रुप पर तारीख तय हुई और जब मुंबई के भांडुप में तय जगह पर ये दोस्त मिले तो जैसे इन्हें नयी जिंदगी मिल गयी.


40 साल बाद 40 दोस्तों के इस रियूनियन में कुछ ऐसे दोस्त थे जो विदेशो में बस चुके थे. उन्होंने भी इस मौके को नहीं छोड़ा और दोस्तों से मिलने अमेरिका से मुंबई आ गये. 10वीं की पढ़ाई के बाद ये दोस्त जो बिछड़ चुके थे आज वो तमाम जगहों पर कार्यरत थे. कोई महाराष्ट्र विधान भवन में काम कर रहा है तो कोई होम मिनिस्ट्री में. कोई डॉक्टर था तो कोई वकील. इन 40 दोस्तों के मिलन समारोह में 10 से ज्यादा महिलाएं भी थीं जो अपने बचपन के दोस्तों से मिलने पहुंचीं. इस रियूनियन में पहुंचे सभी लोगों के पास नौकरी है, परिवार है, पैसे हैं लेकिन यारों के मिलने पर जो खुशी इनके चेहरे पर देखने को मिली शायद वो मौजूद सभी खुशियों से ज्यादा थी. जो लोग जवानी मिले थे वो आज बूढ़े होने की कगार पर थे. लेकिन हम कह सकते हैं कि यहां मौजूद हर दिल 55 का था लेकिन दिन बचपन का.


यह भी पढ़ें-


अब नेता बनने की ट्रेनिंग देंगे प्रशांत किशोर, भरना होगा ये फॉर्म