मुंबई: सांताक्रूज इलाके में 6 लोगों ने एक 30 वर्षीय शख्स की पिट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक पुरुष का नाम सैजाद खान बताया जा रहा है. जो एक मजदूर का मोबाइल चुराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पकड़े जाने पर 6 लोगों ने उसको इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.


सांताक्रुज पुलिस ने बताया कि, सैजाद खान मुक्तानंद पार्क, सांताक्रुज में मोबाइल चोरी करने का प्रयास कर रहा था. चोरी करते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और 6 लोगों ने उसे खंबे से बांधकर इतना मार की कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पार्क में कुछ रिपेरिंग का काम चल रहा था. काम करने वाले मजदूर उस पार्क में सोते हैं. एक मजदूर ने अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था जिसे चुराने के मकसद से सैजाद उस पार्क में पहुंचा था.

घटना कल सुबह की बतायी जा रही है. सैजाद मोबाइल चोरी करने के इरादे से पार्क में घुसा था और तभी एक मजदूर टॉयलेट के लिए उठा और इसे मोबाइल चुराते हुए देख लिया और अपने साथियों को उठा लिया. पुलिस की माने तो उन 6 लोगों ने मिलकर फिर सैजाद को खंबे से बांध दिया और बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया. मजदूरों ने उसे इतना मारा कि सैजाद दर्द से कराहते हुए नजदीक में ही एक पार्क के पास खड़े ऑटोरिक्शा में सो गया.

सुबह 9 बजे उसी इलाके में रह रहे जब एक शख्स ने सैजाद को बेहोशी की हालात में ऑटो रिक्शा में देखा और आवाज लगाई तो उसने किसी तरह का जवाब नहीं दिया. जिसके बाद उसे बांद्रा के भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया है.

सांताक्रुज पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर श्रीराम कोरेगावकर ने बताया सैजाद के खिलाफ खार और सांताक्रुज इलाके में 5 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज है. पुलिस ने सैजाद के भाई आजाद खान के बयान के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 342 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें.


कोरोना अपडेट: देश में 6 महीने बाद आए 19 हजार से कम केस, 24 घंटे में 21 हजार ठीक हुए, 300 से कम मौत


संजय राउत ने सामना में कहा- लोग अपने परिवार को बचाएं, बाकी देश संभालने के लिए मोदी और उनके दो-चार लोग हैं