मुंबई: मुंबई में बीएमसी की लापरवाही की वजह से लगातार हो रहे हादसों में मासूम अपनी जान गवां रहे हैं. कल धारावी इलाके में नाले में गिरकर सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम अमित मुन्नालाल जैसवाल बताया जा रहा है. हफ्ते भर में ये इस तरह का तीसरा हादसा है. बावजूद इसके प्रशासन अभी भी आंख मूंदे बैठा है.


दरअसल सात साल का अमित जिस नाले में गिरा है, वह मीठी नदी में जाकर मिलता है. बताया जा रहा है कि सात साल का ये बच्चा वहां केकड़ा पकड़ने गया था. घटना धारावी के राजीव गांधी नगर की है. यह मुंबई का बड़ा नाला है.


वर्ली कोस्टल रोड के गड्ढे में डूबकर 12 साल के बच्चे की मौत


इससे पहले 13 जुलाई को मुंबई के पॉश कोस्टल रोड इलाके में खुले गड्ढे में गिरकर 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चा अपने दोस्तों के साथ वरली सी फेस पर खेलने गया था. यहां कोस्टल रोड का काम चल रहा है. खेलते-खेलते बच्चा गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.


आधे देश पर बाढ़ का खतरा: बिहार-पूर्वोत्तर में बाढ़ से करीब 70 लाख लोग प्रभावित, अब तक 44 की मौत


गोरेगाव में दिव्यांश का अबतक कुछ पता नहीं


वहीं, 10 जुलाई को दो साल का मासूम दिव्यांश खेलते खेलते खुले नाले में गिर गया. 6 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं है. हालांकि मुंबई पुलिस जल्द ही उसे ढूंढने का दावा कर रही है.


हर दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं लोग


बता दें कि मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से तो राहत है, लेकिन खुले नालों और सड़कों के गड्ढों में जमे पानी से हर दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके बीएमसी नींद से नहीं जाग रही. हर साल मानसून के दौरान मुंबई का यही हाल होता है. लापरवाही का आलम यह है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. पिछले छह दिनों के अंदर मुंबई में गड्ढों से अलग-अलग हादसों में करीब 6 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें-

साक्षी-अजितेश शादी मामलाः व्हाटसएप चैट हो रही है वायरल, क्या हो रही है कोई राजनीतिक साजिश?


मोदी विरोध के बहाने राज ठाकरे को मिलेगी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में एंट्री?

कर्नाटक: अगले 4-5 दिन में सरकार बनाएगी बीजेपी- बी एस येदियुरप्पा


अमित शाह उंगली दिखाकर डरा रहे थे, वो सिर्फ गृह मंत्री हैं, कोई खुदा नहीं-असदुद्दीन ओवैसी