Mumbai ATM Loot: SBI एटीएम से लूटे 77 लाख फिर लगा दी सेंटर में आग, 2 कैश लोडर गरिफ्तार
Mumbai ATM Loot News: मुंबई में एसबीआई एटीएम सेंटर को लूटने और आग लगाने के आरोप में 2 कैश लोडर को गिरफ्तार किया है.
![Mumbai ATM Loot: SBI एटीएम से लूटे 77 लाख फिर लगा दी सेंटर में आग, 2 कैश लोडर गरिफ्तार Mumbai: 77 lakh looted from SBI ATM then set on fire at the center 2 cash loaders arrested ANN Mumbai ATM Loot: SBI एटीएम से लूटे 77 लाख फिर लगा दी सेंटर में आग, 2 कैश लोडर गरिफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/92fa4629f0987c12535a82e6a80105d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई में गोरेगांव पूर्व वनराई पुलिस ने एसबीआई एटीएम सेंटर को लूटने और सबूत मिटाने के आरोप में 2 कैश लोडर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी एटीएम में कैश लोड के बहाने कंपनी को 77 लाख का चूना लगा गए. वारदात का किसी को शक न हो इसलिए एटीएम सेंटर में भी आग लगा दी गई.
वनराई पुलिस की जांच के दरम्यान एटीएम में लगे अग्निरोधक बॉक्स से इनकी पोल खुल गई. जिसके बाद एटीएम में कैश लोडर गिरफ्तार है और दोनों को 5 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिया है. दरअसल, 10 फरवरी की सुबह 10 बजे गोरेगांव पूर्व आरपीएफ सेंटर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन में अचानक आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद वनराई पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे आग को बुझाने में कामयाब हुई. यह आग एक साजिश के तहत लगाई गई थी.
कैश बॉक्स में नहीं मिला एक भी रुपया
आग बुझने के बाद राइटर कंपनी ने पुलिस को बताया कि आग लगने से पहले एटीएम मशीन में उनके कर्मचारियों ने 77 लाख रुपये लोड किए हैं. वनराई पुलिस स्टेशन की क्राइम पीआई राणी पूरी और उनके सहयोगी कांस्टेबल ने एटीएम मशीन एक्सपर्ट की मदद से जब एटीएम मशीन के अंदर लगे कैश बॉक्स को खोला तो हैरान करने वाली जानकारी मिली.
राइटर कंपनी ने बताया गया कि एटीएम कैश लोडर रितिक यादव (19) और प्रवीण पेंकलकर (35) दोनों 10 दिन पहले से ही एटीएम बंद होने और एटीएम से पैसे नहीं निकलने की शिकायत की थी. जिसके बाद दोनो ने कंपनी के मुख्य कार्यालय से एटीएम का पासवर्ड लेकर एक हफ्ते पहले ही कंपनी से विश्वासघात करके एटीएम से 77 लाख रुपये निकाल लिए थे. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने और वारदात को छुपाने के लिए इन दोनों ने योजना बनाई और एटीएम में आग लगा दी.
कैसे हुआ वारदात का खुलासा
एटीएम एक्सपर्ट ने जब मशीन की जांच की जो जली हुई थी लेकिन कैश बॉक्स बंद था. जब मशीन खोली गई तो उन्होंने पाया कि कैश बॉक्स में कैश नहीं था. खाली बॉक्स में ना तो जली नोट के टुकड़े मिले और ना राख मिली. जबकि एटीएम सेंटर का डीवीआर जल गया था, कोई फुटेज उपलब्ध नहीं था लेकिन मशीन में लगे कैसेट अग्निरोधक थे जिससे यह खुलासा हो गया कि कैश लोडर ने एटीएम से लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें.
Jammu Kashmir Attack: फिर दहली घाटी! आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पर किया अटैक, एक दिन में तीसरा हमला
लोकसभा से पारित हुआ अपराधियों की पहचान की प्रक्रिया से जुड़ा बिल, अमित शाह ने बताया वक्त की ज़रूरत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)