Mumbai Flights Diverted: खराब मौसम के चलते मुंबई बेहाल! 8 फ्लाइट नजदीकी हवाई अड्डों पर डायवर्ट
Bad Weather Mumbai: मुंबई के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को भारी बारिश हुई. सुबह 8 बजे से शहर में 8.23 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Mumbai Rains Latest News: भारी बारिश के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहाल (Mumbai Bad Weather Condition) है. आज (14 अक्टूबर) लो विजिबिलिटी (Low Visibility) और खराब मौसस के चलते मुंबई में 8 उड़ानों को नजदीकी हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया. छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने बयान जारी कर इस संबंध में जानकारी शेयर की. CSMIA ने सभी यात्रियों को अपनी संबंधित एयरलाइनों के साथ उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह भी दी.
बयान में ये भी कहा गया कि "ज्यादा बारिश के चलते खराब हुए मौसम और लो विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट की रीशेड्यूल किए जाने की जानकारी दी. साथ ही वेट कर रहे पैसेंजर्स के लिए रिफ्रेशमेंट दिया गया."
Maharashtra | Due to bad weather conditions in Mumbai today, 8 flights were diverted to nearby airports: Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport
— ANI (@ANI) October 14, 2022
शुक्रवार शाम को भी हुई बारिश
मुंबई के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम को भारी बारिश हुई. सुबह 8 बजे से शहर में 8.23 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा पश्चिमी उपनगरों में 19.72 मिमी और पूर्वी उपनगरों में 27.66 मिमी बारिश हुई है. बीएमसी ने बताया कि कुछ पूर्वी उपनगरीय इलाकों में 62 मिमी तक बारिश हुई.
मौसम विभाग ने की थी ये भविष्यवाणी
इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान में 14-15 अक्टूबर तक महाराष्ट्र के क्षेत्रों में बारिश में कमी की भविष्यवाणी की गई थी. इस सप्ताह मानसून के तेजी से वापस लौटने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि मौसम की मौजूदा स्थिति बताती है कि इस क्षेत्र में अभी और बारिश होगी. गुरुवार को आईएमडी ने संभावना जताई थी कि अगले 3-4 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादा हिस्सों में पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election: 100 फीसदी मुसलमान कांग्रेस को वोट देते हैं, हमें उनके लिए खुलकर स्टैंड रखना चाहिए', विधायक का दावा