मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई के साकीनाका इलाके के चांदीवली में तेज बारिश की वजह से तकरीबन दोपहर 12 बजे एक दीवार गिर गई. दीवार की चपेट में आने से स्थानीय निवासी चंद्रकांत शेट्टी की मौके पर ही मौत हो गयी दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई में सुबह से ही लगातार बारिश जारी है. जोरदार बारिश के बीच शहर के अलग अलग हिस्सों में जलभराव हो रहा है. दिन में बारिश के चलते चांदीवली इलाके में एक दीवार के पास कुछ लोग खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे. इस बीच अचानक दीवार गिर गई, दीवार के पास खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए. आस-पास खड़े लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद की. मलबे के बीच से घायलों को निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया. सबसे ज्यादा घायल चंद्रकांत शेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में मलबे के आस-पास छाता चश्मा चप्पल सब समान फैला हुआ है. मृतक चंद्रकांत शेट्टी को जानने वाले और स्थानीय लोग बता रहे हैं कि खतरनाक दीवार को लेकर पहले ही शिकायत दर्ज करवा चुके हैं. लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हुई और अब ये घटना हो गई. मौके पर प्रशासन के लोग आस-पास के खतरनाक हो चुके पेड़ों को काट रहे हैं और मलबा हटा रहे हैं.
100 दिन में आएगा राम मंदिर पर फैसला ? देखिए , बड़ी बहस