Mumbai Accident: जॉगिंग कर रही अल्ट्राट्रस्ट टेक्नोलॉजी की CEO को कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
Ultratrust Technology: स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर वर्ली पुलिस को सौंप दिया. मृतक राजलक्ष्मी अल्ट्राट्रस्ट टेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ थीं.
Bandra Worli Sea Link Accident: रविवार तड़के तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से 42 वर्षीय महिला जॉगर राजलक्ष्मी की मौत हो गई. यह घटना वर्ली-बांद्रा सीलिंक से कुछ मीटर की दूरी पर वर्ली सीफेस स्थिति वर्ली डेयरी के पास सुबह 6:30 बजे हुई. मृतक महिला दादर-माटुंगा इलाके की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि मेडिकल टेस्ट के बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक भी इस हादसे में घायल हो गया है.
महिला की मौके पर मौत
पुलिस सूत्रों ने कहा कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और अल्ट्राट्रस्ट टेक्नोलॉजी की सीईओ राजलक्ष्मी को टक्कर मार दी, जिससे पीड़ित नीचे गिर गई और कार डिवाइडर से जा टकराई. सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ी. महिला को नायर अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शराब के नशे में नहीं था आरोपी
वहीं, घटना के समय तेज रफ्तार में चल रहे चालक को मामूली चोटें आई हैं. 23 साल के सुमेर मर्चेंट नाम के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुमेर मर्चेंट ताड़देव इलाके का रहने वाला है. हालांकि पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी शराब के नशे में नहीं था.
फिटनेस फ्रीक थीं राजलक्ष्मी
स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर वर्ली पुलिस को सौंप दिया. मृतक राजलक्ष्मी अल्ट्राट्रस्ट टेक्नोलॉजी कंपनी की सीईओ थीं. वह एक फिटनेस फ्रीक थीं और शिवाजी पार्क में एक जॉगर्स ग्रुप का हिस्सा भी थीं. आरोपी के खून के नमूने लंबित हैं और उसके खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला को टक्कर मारने से पहले वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.