Mumbai Air Pollution: मुंबई की हवा में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, तो वहीं शहर के तापमान में भी बदलाव जारी है. इस वजह से लोग काफी संख्या में बीमार हो रहे हैं. लोगों में स्वास्थ संबंधी समस्याओं में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. सांस लेने में तकलीफ के साथ ही अधिकतर लोग सर्दी-खांसी और बदन दर्द से पीड़ित हैं. मुंबई में रविवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


बता दें कि बीते दो दिनों से लगातार मुंबई का अधिकतम तापमान देश में सबसे अधिक रहा है. पिछले दो दिनों से शहर का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


मौसम विभाग की मानें तो इस वर्ष मुंबई शहर में दिसंबर के महीने में तापमान अपनी सामान्य सीमा से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है. दिसंबर में शहर में अब तक का सबसे अधिक तापमान साल 1987 में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


प्रदूषित बनी हुई है मुंबई की हवा


कुछ दिन पहले मुंबई शहर में लगातार 6 से 7 दिनों तक हवा की गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. मुंबई के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर रहा जो बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. हवा में बढ़ता प्रदूषण और बढ़ते तापमान की वजह से लोग सर्दी-खांसी से पीड़ित हैं. 


मुंबई के अधिकतर क्लिनिक में एक दिन में 10 से 12 मरीज सर्दी और खांसी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं तो वहीं अस्पतालों में भी ओपीडी में बदन दर्द और खांसी और कफ से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं.


लोगों को फेसमास्क पहनने की सलाह


इस बार समुद्री हवाओं की प्रकृति बदल गई है जिसकी वजह से मुंबई के निवासियों को पिछले महीने भर से प्रदूषित हवा में सांस लेना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों तक मुंबई की हवा दिल्ली के मुकाबले अधिक खराब रही. डॉक्टरों ने लोगों को फेसमास्क पहनने और जरूरी न होने पर घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. मुंबई के निकाय अधिकारियों का कहना है कि वे हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: ‘रूस-यूक्रेन युद्ध पर फोकस है लेकिन कर्नाटक- महाराष्ट्र मुद्दे पर नहीं’, संजय राउत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना