Mumbai Air Quality: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब सांस लेना मुश्किल हो गया है. यहां की हवा की गुणवत्ता काफी बदतर हो गई है. भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के रोग नियंत्रण राष्ट्रीय केंद्र (NCDC) की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई की हवा का एक्यूआई 250 के पार हो गया है. दिवाली के बाद पहली बार मुंबई में एक्यूआई 250 के पार गया है. मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक 262 के एक्यूआई के साथ खराब बना हुआ है.


वहीं मुंबई के अन्य इलाके जैसे की मलाड का एक्यूआई 320, मझगांव का एक्यूआई 316, बोरीवली का एक्यूआई 303 और चेंबूर का एक्यूआई 286 है. चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई की तुलना में, दिल्ली की वायु गुणवत्ता अच्छी है, दिल्ली का एक्यूआई 176 पर है.


मुंबई के अन्य इलाकों का एक्यूआई 


मलाड - 320
मझगांव - 316
बोरीवली - 303
चेंबूर - 286
भांडुप - 176
कोलाबा - 283
वर्ली - 115
बीकेसी - 180
अंधेरी - 197
नवी मुंबई - 169


दिल्ली की भी हवा जहरीली


दिल्ली की भी हवा काफी जहरीली हो गई है. यहां भी सांस लेना अब दुश्वार हो गया है. पिछले साल स्थिति इससे भी ज्यादा खराब थी. 2021 की दिवाली के अगले दिन दिल्ली का एक्यूआई 462 दर्ज किया गया था. आंकड़ों की बात करें तो साल 2016 में दिल्ली का एक्यूआई 445, 2017 में 407, 2018 में 390, 2019 में 368, 2020 में 435 और 2021 में 462 रहा. 


दिल्ली के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 


पूसा - 145
लोधी रोड - 128
दिल्ली विश्वविद्यालय - 303
एयरपोर्ट (T3) - 190
नोएडा - 204
मथुरा रोड - 193
आयानगर - 176
गुरुग्राम - 204
धीरपुर - 218


क्या है PM2.5


पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) एक वायु प्रदूषक है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है, जब हवा में प्रदूषण का स्तर अधिक होता है. तब मुंबई के वातावरण में PM 2.5 प्रदूषक अधिक होता है.


किसे नुकसान पहुंचाता है  PM2.5


PM2.5 हवा में छोटे कण होते हैं जो दृश्यता को कम करते हैं और हवा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ने पर हवा को धुंधला बनाते हैं. हवा की गति कम होने या हवा नहीं चलने पर पीएम 2.5 का स्तर बढ़ जाता है. मुंबई में खराब हवा की गुणवत्ता का बुरा असर नन्हें बच्चों और बुजुर्गों पर होता है. वहीं जो लोग अस्थमा या किसी एलर्जी से पीड़ित हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. खराब हवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर ऐसे लोगों को घर पर रहने की सलाह देते हैं. 


ये भी पढ़ें: Shradha Murder Case: साकेत कोर्ट ने दी दिल्ली पुलिस को परमिशन, अब कत्ल के राज खोलेगा आफताब