Mumbai Airport Heroin Cocaine Seized Video: मुंबई में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport ) पर करोड़ों रुपये कीमत की कोकीन (Cocaine) और हेरोइन (Heroin) जब्त की गई है. शुक्रवार (6 जनवरी) को एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर कस्टम ने दो अलग-अलग मामलों में करोड़ों रुपये की कोकीन और हेरोइन जब्त की है.  


कस्टम अधिकारी ने बताया कि एक फोल्डर के कवर में 31.29 करोड़ रुपये की 4.47 किलोग्राम हेरोइन मिली, वहीं, 15.96 करोड़ रुपये मूल्य की 1.596 किलोग्राम कोकीन कपड़ों के बटनों में छिपाई हुई मिली. अधिकारी ने कहा कि हमने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है. उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.





आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) की धारा 8 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए पाया गया था. इसके साथ ही उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, धारा 23 और धारा 29 के तहत दंडनीय अपराध किया था. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एनडीपीएस अधिनियम की धारा 43 (ए) के तहत नशीले पदार्थ जब्त कर लिए गए. 


नवंबर में जब्त की थी 50 करोड़ रुपये की हेरोइन
इससे पहले नवंबर में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डीआरआई ने कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की थी. इसके साथ उन्होंने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, इथियोपियाई नागरिक हेरोइन लेकर आ रहे थे. एयरपोर्ट पर डीआरआई के अधिकारियों ने ऑपरेशन के दौरान आरोपियों को 7.9 किलोग्राम पाउडर हेरोइन के साथ पकड़ लिया था. डीआरआई को खुफिया जानकारी मिली थी कि अदीस अबाबा से भारत के लिए हेरोइन की तस्करी की जा रही है.


ये भी पढ़ें- कंझावला केस से समझिए, ड्राइवर से एक्सीडेंट हो तो क्या कार का मालिक भी फंसता है कानून के फंदे में?