Mumbai Airport: जींस और अंडरगारमेंट में छिपाई गोल्ड डस्ट, मस्कट से भारत पहुंचा भारतीय नागरिक गिरफ्तार, कीमत 2.28 करोड़
Mumbai Airport: कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट से 2.28 करोड़ रुपये का अवैध तरीके से ला रहे सोना जब्त किया है. अधिकारियों को साना डस्ट के फॉर्म में सोना बरामद हुआ है.
Mumbai Airport: मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officer) ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर 18 मई को मस्कट से आने वाले एक भारतीय नागरिक से 2.28 करोड़ रुपये को 4.2 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है. मुंबई कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री ने जींस, अंडरगारमेंट के अंदर बनी पॉकेट और टोपी के अंदर सोना छिपाया हुआ था.
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री ने सोने को डस्ट को छुपा रखा था. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्हें यात्री पर शक हुआ था. जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाशी ली तो उन्हें जींस, अंडरगारमेंट और टोपी के अंदर से करीब 4.2 किलोग्राम से ज्यादा की सोने की डस्ट मिली. उन्होंने बताया कि मिली हुई डस्ट की कीमत 2.28 करोड़ रुपये के लगभग है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.
#WATCH | Today Mumbai Airport Customs seized over 4.2 Kg Gold dust valued at Rs.2.28 Crores from an Indian national arriving from Muscat. GoId dust was concealed in meticulously stitched pockets inside the jeans, undergarments & knee caps worn by the passenger
— ANI (@ANI) May 18, 2023
(Video: Customs) pic.twitter.com/akgfvAyn3N
30 लाख रुपये की अवैध तस्करी अधिकारियों ने किया नाकाम
इससे पहले मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही 30 लाख रुपये सिगरेट जब्त की थी. सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया था कि उन्होंने धारा 110 के तहत 2,000 डिब्बों में पैक 4 लाख सिगरेट जब्त की थी. साथ ही बताया कि कुल 2,000 अवैध सिगरेट के कार्टन लंदन जाने वाले निर्यात शिपमेंट में पाए गए थे.
अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए कि निर्यात शिपमेंट में गलत घोषणा और छुपाकर सिगरेट की तस्करी का प्रयास किया जा रहा था. इस मामले से पहले अधिकारियों ने 46 लाख रुपये की अवैध तस्करी को नाकाम किया था. तस्करों ने सिगरेट, आईफोन और सोने की तस्करी की थी.
ये भी पढ़ें: