देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के मामले में मुंबई एयरपोर्ट दूसरे स्थान से खिसकर तीसरे स्थान पर आ गया है. करीब दस साल से मुंबई एयरपोर्ट देश का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट हुआ करता था लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. दूसरे स्थान पर दक्षिण भारत का बेंगलुरु एयरपोर्ट आ गया है. हमेशा की तरह दिल्ली एयरपोर्ट पहले स्थान पर कायम है. वहीं महाराष्ट्र के एक और एयरपोर्ट पुणे में भी एयर ट्रैफिक बहुत कम हुआ है. यह एयरपोर्ट सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में सातवें स्थान से खिसककर दसवें स्थान पर आ गया है. वहीं पटना एयरपोर्ट जो सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में 13 से 15वें स्थान पर आता था, छलांग लगाते हुए 8वें स्थान पर पहुंच गया है.


दस साल से दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था मुंबई
वित्तीय वर्ष 2021 में मुंबई का एयर ट्रैफिक तेजी से घटा है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर ही जारी है. इसी वजह से हाल-फिलहाल में भी वहां एयर ट्रैफिक बहुत कम हुआ है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट पर इस वित्तीय वर्ष के 10 महीनों में यानी अप्रैल 2020 से लेकर जनवरी 2021 के बीच 77 लाख विमान यात्रियों का आवागमन रहा जबकि बेंगलुरु में 80 लाख यात्रियों की आवाजाही रही. इस मामले में दिल्ली एयरपोर्ट 1.50 करोड़ हवाई यात्रियों के साथ पहले स्थान पर कायम रहा. आंकड़ों के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि के दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर 3.9 करोड़ हवाई यात्रियों का आवागमन हुआ था जबकि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 2.8 करोड़ यात्री ही आए थे. मुंबई एयरपोर्ट दिल्ली के बाद दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में शामिल था लेकिन अब ऐसा नहीं है. हालांकि एएआई की ट्रैफिक गणना अन्य भारतीय एविएशन रेग्युलेटर से अलग होती है. एएआई ऑनवार्ड और रिटर्न फ्लाइट के लिए एक पैसेंजर की गणना दो बार करता है.


लॉकडाउन का डर
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से एयरपोर्ट पर पैसेंजरों की आवाजाही बहुत कम हो गई है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक देश के तीन सबसे व्यस्त एयरपोर्ट दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद का प्रचालन लाभ घटकर 90 फीसदी तक कम हो गया है. मुंबई में पैसेंजर कम होने की सबसे बड़ी वजह लॉकडाउन लगने का डर है. जिस तरह से महाराष्ट्र में कोरोना को विस्फोट हो रहा है, उसमें कोई भी मुंबई नहीं जाना चाहता. पिछले एक दिन में महाराष्ट्र में 30 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. अकेले मुंबई में चार हजार के करीब कोरोना के केस आए हैं. मुंबई ने कई राज्यों से आने वाले पैसेंजरों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया है. लोगों को डर है कि मुंबई में फिर से लॉकडाउन न लग जाए.


यह भी पढ़ें


महाराष्ट्र में आए 24 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, मुंबई में टूटे सभी रिकॉर्ड


दिल दहला देने वाली तस्वीरें: तेलंगाना में कबड्डी मैच के दौरान गिरी स्टेडियम की गैलरी, कई घायल