मुंबई: दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में आज एक पांच मंजिला रिहाइशी इमारत गिर गई. इस हादसे में अबतक दस लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मलबे में अभी भी 25 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे वाली जगह राहत औऱ बचाव कार्य जारी है. जानें अभी तक की दस बड़ी बातें-
सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर हुआ हादसा
चश्मदीदों के मुताबिक, भिंडी बाजार इलाके में ये हादसा आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर हुआ था. कहा जा रहा है कि मुंबई में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश की वजह से ये इमारत गिर गई. बताया जा रहा है कि ये इमारत 70 साल पुरानी थी और जर्जर हालत में थी.
इमारत में रह रहे थे 10 से 12 परिवार
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पांच मंजिला इमारत में करीब 10 से 12 परिवार रह रहे थे.दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि जेजे अस्पताल के नजदीक पकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित इस इमारत के भूतल पर 12 कमरे और छह गोदाम बने हुये थे.
तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरु किया गया
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) के आपदा प्रंबधन प्रकोष्ठ को सुबह करीब आठ बज कर 40 मिनट पर इमारत गिरने के बारे में सूचना मिली थी. एमसीजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने फंसे हुये लोगों को बचाने के लिए तुरंत दमकल कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा.
एक बुजुर्ग दंपत्ति सहित दस की मौत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में एक बुजुर्ग दंपत्ति सहित दस लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग गंभीर रूप घायल हो गये. घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इमारत में एक प्लेस्कूल भी था
एक महिला ने बताया कि इमारत में एक प्लेस्कूल भी था, जिसमें 20 से अधिक छोटे बच्चे पढ़ने पहुंचते थे. जिस समय इमारत ढही, प्लेस्कूल उसके दो घंटे बाद खुलने वाला था.
2013 में इमारत खाली करने का मिला था नोटिस
ये इमारत 70 साल पुरानी थी. इस हादसे के बाद आस-पास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया है. 2013 में म्हाडा ने बिल्डिंग खाली करने को कहा फिर भी लोग यहां रह रहे थे.
राहत बचाव कार्य जारी
इमारत के मलबे को हटाने और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों, दो जेसीबी मशीनों, क्रेनों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
कई लोगों के लिए मौत लेकर आई बारिश
मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई लोगों के लिए ये मौत की बारिश साबित हुई. कल मुम्बई के ही विक्रोली के वर्षा नगर इलाके में दो घर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.