Shop Owner Attacked By Sword: मुंबई के पायधुनि में शुक्रवार (14 अप्रैल) को एक ग्रुप ने तलवार से दुकान के मालिक पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 25 साल के अमीर रईस अहमद खान (Amir Raees Ahmed Khan)  और 20 साल के विनायक राजू पटेल ( Vinayak Raju Patel) को माहिम (Mahim) से गिरफ्तार किया. इस मामले में पायधुनि पुलिस ने आईपीसी (IPC) की आईपीसी और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. 


पुलिस ने क्या कहा? 
घटना शुक्रवार की दिन के 11 बजे की है. पायधुनी के नाखुदा स्ट्रीट में सलमान कलेक्शन 48/डी पर आरोपियों और दुकान के मालिक में शॉपिंग को लेकर लड़ाई हुई थी. वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की. पुलिस ने बताया हमला करने के मकसद को लेकर वो जांच कर रही है.






 पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ


पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है और आने वाले दिनों में ज्यादा साफ होगा कि हमले की असली वजह क्या थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दुकान के मालिक पर तलवार से अटैक किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में जारी की गई फोटो में देखा जा सकता है कि एक आरोपी ने हेलमेट पहना हुआ तो दूसरा बगैर हेलमेट के है. दोनों ने हाथ में तलवार ली हुई है. इस दौरान दोनों आरोपी दुकानदार को तलवार से डरा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- यूपी से पहले मुंबई ने अपनायी थी एनकाउंटर की रणनीति, 1995 में उप मुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे ने जवानों को दी थी खुली छूट