Andheri East By Election Result: उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. इस पर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने खुशी जताते हुए वोटरों का शुक्रिया किया है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, "लड़ाई की शुरुआत विजय से हुई इसलिए अब भविष्य की चिंता नहीं है. पूरा विश्वास है आगे भी सभी चुनावों में हम ही जीतेंगे.'' साथ ही बिना किसी का नाम लिए कहा कि नोटा के पीछा कौन है सब जानते हैं. बीजेपी ने क्या किया इस पर कुछ नहीं कहना है. 


इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुए. जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था.


किन सीटों पर था उपचुनाव?


छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों का रविवार (6 नवंबर) को परिणाम आया है. हरियाणा की आदमपुर सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व) सीट, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट, ओडिशा की धामनगर सीट और तेलंगाना के मुनुगोडे सीट पर उपचुनाव हुआ था. 


बीजेपी को बिहार में मिली जीत


बीजेपी ने बिहार में गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण इस सीट पर इलेक्शन हुआ था. सुभाष सिंह की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 70,032 वोट मिले, जबकि आरजेडी के मोहन गुप्ता को 68,243 वोट मिले.


यह भी पढ़ें-


By-Election Results 2022 Live: गोपालगंज, आदमपुर और गोला गोकर्णनाथ सीट पर BJP की जीत, अंधेरी सीट पर उद्धव ठाकरे गुट का कब्जा