मुंबई: साल 2019 में शिवसेना के नेता चंद्रशेखर जाधव पर विक्रोली के टैगोर नगर में एक शख्स ने हमला किया था. उसी मामले में क्राइम ब्रांच ने आज 40 वर्षीय सागर जाधव को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि ये हमला 7 दिसंबर 2019 को हुआ था. सुबह करीब 7 बजे चंद्रशेखर मंदिर के लिये जा रहे थे तभी सागर मिश्रा नाम के शख्स ने उन पर गोली चला दी. उस हमले में गोली उनके हाथ को छू कर निकल गई और उनकी जान बच गई.


उस समय चंद्रशेखर जाधव के लड़के और आसपास के लोगों ने सागर मिश्रा नाम के शूटर को उसी वक्त फायरिंग के बाद भागते समय पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे एंटी एक्सटॉर्शन सेल को हैंडओवर कर दिया था. इसी मामले में पुलिस ने कृष्णधर सिंह को मध्य प्रदेश से आनंद फड़नेर को ठाणे से गिरफ्तार किया.


पुलिस की माने तो सागर जाधव, पूरी वारदात के समय प्रसाद पुजारी के संपर्क में था और गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को मार्गदर्शन दे रहा था.


चीन से बिगड़े संबंधों की वजह से प्रसाद पुजारी अब भी आजाद?


क्राइम ब्रांच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रसाद पुजारी फिलहाल चीन में छुपा हुआ है और दोनों देशों के खराब संबंधों की वजह से उसे भारत लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों की माने तो मार्च 2008 में वह चीन में विजिट वीसा पर गया था वहां उसे टेम्परेरी रेजिडेंट की इजाजत मिली थी जो कि मार्च 2012 में खत्म हो गई. प्रसाद पुजारी चीन के लुहो जिला, शेन्ज़ेन शहर में रह रहा है. आपको बता दें कि प्रसाद पुजारी पर मुंबई में कई संगीन मामले दर्ज हैं और पुलिस ने अब तक उसके 13 गुर्गों को गिरफ्तार किया है.


क्राइम ब्रांच ने इससे पहले प्रसाद पुजारी की मां इंदिरा पुजारी को प्रसाद पुजारी की गैंग के लोगों को आर्थिक मदद देने के मामले में गिरफ्तार किया है. उसके कसीन भाई सुरेश कुमार पुजारी को एक डेवलपर से 10 लाख की एक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस की माने तो इंदिरा पुजारी ने शिवसेना लीडर शूटआउट मामले में शूटर सागर मिश्रा के अकाउंट में 50 हजार रुपये डिपॉजिट किये थे.



यह भी पढ़ें.


बिहार: सीतामढ़ी में रंगदारी मांगने आए थे दो युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला


शामली: घरवालों को चकमा देकर लुटेरी दुल्हन नकदी, जेवरात लेकर हुई रफूचक्कर, पुलिस में शिकायत दर्ज