Mumbai Drugs Case: मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट ने माझागांव इलाके से 5 ड्रग्स पैडलर को हिरासत ने लिया. उनके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन मिक्स कफ सिरप की 4970 बोतल जब्त की हैं.
मुंबई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की जब्त सिरप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 लाख रुपये है.
पिछले महीने भी गिरफ्तार हुए ड्रग्स पेडलर्स
मुंबई एंटी-नारकोटिक्स सेल ने पिछले महीने 25 नवंबर को भी एक ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 53 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई थीं. उसे पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एंटी नारकोटिक्स सेल ने वर्ली से ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि एंटी-नारकोटिक्स सेल ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्य में मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में अदालत में पेश किया, जहां उसे पांच दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.
बांद्रा यूनिट ने जब्त किया था 30 लाख रुपये का ड्रग
पिछले महीने नवंबर की शुरुआत में ही मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने दो ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारियां जोगेश्वरी इलाके से की गईं, जहां अधिकारियों ने 1 किलोग्राम चरस भी बरामद की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामग्री की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपये थी. एंटी-नारकोटिक्स सेल ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें:Indore News: ड्रग्स की ओवरडोज ने ली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान, जांच में जुटी पुलिस