मुंबई: पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक इन दिनों मुंबई के ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कस रहे हैं. फिलहाल मुंबई एटीएस में पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक और एपीआई सागर कुंगीर ने मिलकर एक बहुत बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक 4.2 करोड़ रुपए की कीमत के साढ़े दस किलो एमडी ड्रग्स टेबलेट जब्त करने के अलावा दो सौ किलो एमडी ड्रग्स बनाने के लिए कच्चा माल बरामद किया गया है जिसकी कीमत 80 करोड़ है.
दरअसल छह दिसंबर 2019 को मुंबई एटीएस ने महेंद्र पाटील और संतोष आदके नाम के दो आरोपियों को करीब साढ़े 14 किलो ड्रग्स यानि पांच करोड़ 70 लाख की कीमत के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद सवाल उठ रहा था की आखिरकार ड्रग्स बन कहां रहा है और इसके पीछे कौन कौन है? दया नायक की टीम इस ड्रग्स रैकेट की कमर तोड़ने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी.
दया नायक ने मुंबई से लेकर पुणे तक अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया. खुफिया जानकारी और जांच के आधार पर दया नायक और उनकी टीम ने पुणे जिले के पुरंदर तालुका में एक अल्फा नाम की कंपनी पर रेड की. रेड के दौरान जो कुछ दिखा वो काफी चौंकाने वाला था.
रेड के दौरान मुंबई एटीएस की टीम को साढ़े दस किलो का एम डी ड्रग्स मिला जिसकी कीमत 4.2 करोड़ रुपए है. एमडी ड्रग्स बनाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाले कच्चा माल से 200 किलो ड्रग्स बनाया जा सकता है. जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है. वहीं एटीएस ने 1.2 करोड़ के मैनुफेक्चरिंग यूनिट को भी जब्त किया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी से मिले राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, भूमि पूजन में शामिल होने का न्यौता दिया- सूत्र
कमल हासन की फिल्म के सेट पर हादसे में 3 की मौत, कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि