नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजनीतिक दल और छात्रों के बाद अब इसमें प्रबुद्धवर्ग और फिल्मी दुनिया की हस्तियां भी जुड़ने लगी हैं. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में गुरुवार को यहां के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं. नए नए लोग खुलकर इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं. मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में सीएए के विरोध में उमड़ी भीड़ से लगने लगा है कि आने वाले दिनों में भी यह मुद्दा गर्म रहेगा. गुरुवार को जिस तरह से देश के अलग अलग राज्यों में प्रदर्शन हुए हैं और उससे ये माना जाने लगा है कि सीएए के विरोध ने एक नया मोड़ ले लिया है. क्योंकि विरोध करने वालों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ रही है.


गुरुवार को मशहूर लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा को जिस तरह से प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया गया उसके बाद बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन इस कानून के खिलाफ खुलकर आ गए हैं. प्रबुद्धजनों का एक तबका पहले से ही इस कानून का विरोध करता आ रहा था, लेकिन इसके लिए वे अभी तक सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक ही सीमित थे. लेकिन गुरुवार को नजारा बदला हुआ था.


मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में जिस तरह से सामाजिक संगठनों और फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की उससे सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारों को ऐसा लगने लगा है कि ये प्रदर्शन एक नया रूप अख्तियार कर रहे हैं. उधर पुलिस की कार्रवाई और सरकार के रूख ने भी इन प्रदर्शनों को एक तरह से हवा ही दी है. अभी तक देखा गया है कि सरकार की ओर से जो भी कदम उठाए गए हैं कि उससे प्रदर्शन बंद नहीं हुआ बल्कि इनकी संख्या बढ़ी ही है. वहीं जिस तरह से प्रदर्शन के दौरान हिंसा, पुलिस पर पथराव जैसी घटनाएं सामने आई हैं उसे सरकार को समझना होगा.


मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में उमड़ी भीड़ एक बड़ा संदेश देती नजर आई. इन विरोध प्रदर्शनों को दिशा मिलने लगी है ये बात अलग है कि अभी तक कोई स्थाई नेतृत्व नजर नहीं आ रहा है, भविष्य में इसकी संभावना भी नहीं दिख रही है. लेकिन जानकारों का मानना है कि इतना तय है कि इन युवाओं को प्रबुद्ध वर्ग के एक तबके का भरपूर समर्थन और मार्ग दर्शन मिल रहा है, जो फिलहाल सरकार की मुसीबतें बढ़ाने के लिए पर्याप्त है.


ये सितारे पहुंचे मैदान में


बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ मैदान में पहुंचे, स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान, एक्टर जीशान अय्यूब, स्वरा भास्कर, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, कबीर खान जैसी हस्तियां भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस मौके पर फरहान अख्तर ने कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे, क्योंकि सिर्फ सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करने का वक्त अब निकल चुका है. अभिनेत्री शबाना आजमी को भी इस प्रदर्शन में शामिल होना था लेकिन वे निजी कारणों से इसमें शामिल नहीं हो सकी.