नई दिल्ली: मुंबई के बांद्रा में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होने की घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ऐसी घटनाएं कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को कमजोर करती हैं. अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन करके मुंबई में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने पर चिंता जताई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.


गौरतलब है कि लॉकडाउन के बावजूद आज बांद्रा स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे. मुंबई पुलिस के मुताबिक करीब शाम चार बजे लगभग 1500 वहां इकट्ठा हो गए. इसके बाद लोकल पुलिस वहां पहुंची और उनसे बात कर समझाने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान भीड़ का एक हिस्सा हिंसक हो गया. इसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है.


अफवाह की वजह से इकट्ठा हुए लोग- उद्धव ठाकरे


सीएम ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा की घटना के पीछे की वजह ट्रेन चलने की अफवाह को बताया. उन्होंने कहा कि लोगों के मन में ये बात थी कि 14 अप्रैल के बाद ट्रेन चलेगी. इसको लेकर अफवाह फैली और लोग इकट्ठा होने लगे.


लॉकडाउन बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का दिया धन्यवाद


सीएम ठाकरे ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है. उन्होंने कहा, ‘’इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि मैंने भी यही सुझाव दिया था.’’


महाराष्ट्र के दस जिलों में कोविड-19 का एक भी केस नहीं


उद्धव ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि हमारे पास 10 जिले हैं जिनमें कोविड-19 के जीरो मामले हैं. हम इसे बनाए रखेंगे और कोशिश करेंगे कि सभी जिले जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्त हों.


महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 2684 हुए- राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय


वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आज महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 350 नए केस पाए गए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के साथ महाराष्ट्र में अब कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2684 हो गई है. अब तक कुल 178 लोगों की मौत हुई है और 259 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए है.


COVID-19: महाराष्ट्र सरकार सोती रही और इतनी तादाद में Bandra में भीड़ इकट्ठा होने कैसे दी गई?