मुंबई: बीजेपी ने लगाया बीकेसी के क्वारंटीन सेंटर में गड़बड़ी का आरोप, बीएमसी ने ट्वीट कर दी सफाई
मुंबई में निसर्ग तूफान दस्तक दे चुका है. जिसके कारण यहां बीएमसी के बनाए गए बीकेसी क्वारंटीन सेंटर में काफी नुकसान हुआ है. जिसे लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है.
मुंबई: कल निसर्ग तूफान के मुंबई में दस्तक देने से पहले बीएमसी ने बीकेसी में बने क्वारंटीन सेंटर से मरीजों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया था. जिसको लेकर राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने शाम को आरोप लगाया कि सेंटर पर जोरदार बदइंतजामी थी और अव्यवस्था के चलते यह हालत हुए. उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से सवाल भी पूछा है कि वह ये बताएं कि ठेका किसको मिला था और यह सुझाव किसका था इस बारे में बताए. अब बीएमसी ने ट्वीट करके इस मामले में अपनी तरफ से सफाई जारी की है.
कल निसर्ग जब पश्चिमी भारत के तटों पर टकराया तो उससे पहले ही मुंबई, रत्नागिरी, दमन आदि जगहों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के एहतियात तमाम कदम उठाए जा रहे थे. उसी कड़ी में यह देखने को मिला कि बीकेसी में बने क्वारंटीन सेंटर से मरीजों को हटाकर दूसरी जगह पर ले जाया गया इसको लेकर बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने सवाल खड़ा किया कि क्वालिटी कितनी खराब थी क्वारंटीन सेंटर की ठेका किसे दिया गया था, आखिर ऐसी गड़बड़ी कैसे हो गई. मानसून आने वाला है तो इसे बनाने की जरूरत क्या थी.
Rumours claiming that the Jumbo facility set up at BKC has been badly affected by #CycloneNisarga is false. There has only been a minor damage to the fence - the hospital structure is sound and it can be put to operation this evening .#NaToCorona#BMCNisargaUpdates pic.twitter.com/Vyrlhxa2Ta
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 4, 2020
इसके बाद आज बीएमसी ने इस मामले में कहा कि सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है. बीएमसी ने सफाई दी है क्वारंटीन सेंटर में बहुत ज्यादा क्षति हुई है. इसके बाद भी सेंटर फिर से शुरू हो गया है. महाराष्ट्र, मुंबई में पिछले कई दिन से स्थिति खतरनाक बनी हुई है पहले करोना फिर आया तूफान इन चुनौतियों के बीच भी राजनीतिक रसाकशी रुकने का नाम नहीं ले रही राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने में लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः
'हम कार्रवाई करने की सिर्फ कोशिश नहीं, कार्रवाई करके दिखाएंगे'- हथिनी की हत्या पर बोले Babul Supriyo