मुंबई: कल निसर्ग तूफान के मुंबई में दस्तक देने से पहले बीएमसी ने बीकेसी में बने क्वारंटीन सेंटर से मरीजों को हटाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया था. जिसको लेकर राजनीतिक रस्साकशी शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने शाम को आरोप लगाया कि सेंटर पर जोरदार बदइंतजामी थी और अव्यवस्था के चलते यह हालत हुए. उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से सवाल भी पूछा है कि वह ये बताएं कि ठेका किसको मिला था और यह सुझाव किसका था इस बारे में बताए. अब बीएमसी ने ट्वीट करके इस मामले में अपनी तरफ से सफाई जारी की है.


कल निसर्ग जब पश्चिमी भारत के तटों पर टकराया तो उससे पहले ही मुंबई, रत्नागिरी, दमन आदि जगहों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के एहतियात तमाम कदम उठाए जा रहे थे. उसी कड़ी में यह देखने को मिला कि बीकेसी में बने क्वारंटीन सेंटर से मरीजों को हटाकर दूसरी जगह पर ले जाया गया इसको लेकर बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने सवाल खड़ा किया कि क्वालिटी कितनी खराब थी क्वारंटीन सेंटर की ठेका किसे दिया गया था, आखिर ऐसी गड़बड़ी कैसे हो गई. मानसून आने वाला है तो इसे बनाने की जरूरत क्या थी.





इसके बाद आज बीएमसी ने इस मामले में कहा कि सिर्फ अफवाह फैलाई जा रही है. बीएमसी ने सफाई दी है क्वारंटीन सेंटर में बहुत ज्यादा क्षति हुई है. इसके बाद भी सेंटर फिर से शुरू हो गया है. महाराष्ट्र, मुंबई में पिछले कई दिन से स्थिति खतरनाक बनी हुई है पहले करोना फिर आया तूफान इन चुनौतियों के बीच भी राजनीतिक रसाकशी रुकने का नाम नहीं ले रही राजनेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने में लगे हैं.


यह भी पढ़ेंः


केरल में हथिनी की मौत पर देशभर में गुस्सा, विराट कोहली से लेकर रतन टाटा तक इन हस्तियों ने जताई नाराजगी


'हम कार्रवाई करने की सिर्फ कोशिश नहीं, कार्रवाई करके दिखाएंगे'- हथिनी की हत्या पर बोले Babul Supriyo