Amit Satam Letter To BMC: मुंबई के अंधेरी इलाक़े से बीजेपी के विधायक अमित साटम (Amit Satam) ने सेवन हिल्स अस्पताल (Seven Hills Hospital) को मल्टी-स्पेशियलिटी और कैंसर अस्पताल में बदलने की मांग है. उन्होंने इसे लेकर बीएमसी कमिश्नर (BMC Commissioner) को पत्र लिखा है. साटम ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी के आने से पहले वो जमीन इसी उद्देश्य के लिए आरक्षित थी. उन्होंने कहा कि बीएमसी को इस संबंध में नीतिगत निर्णय लेने और मरीजों के लिए और सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है. 


कोरोना काल में सेवन हिल्स अस्पताल को कोविड के मरीज़ों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया था, जहां हज़ारों लोगों ने अपना इलाज करवाया था.


बीजेपी विधायक ने बीएमसी को लिखा पत्र


बीजेपी विधायक अमित साटम ने 9 अगस्त को बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोविड महामारी के दौरान कई अस्पतालों ने लोगों का इलाज बहुत ही बेहतर तरीक़े से किया और लोगों की जाने बचाई. जिसमें से इस सेवन हिल्स अस्पताल अस्पताल का भी समावेश है. कोविड काल में BMC ने इस अस्पताल को अपने अधीन कर लिया था और सिर्फ़ कोरोना के मरीज़ों का इलाज होता था. मुंबई में पिछले कुछ महीनों में कोविड मरीजों की मृत्यु दर में कमी आई है, जिसके चलते आठ कोविड केंद्र बंद कर दिए गए है. हालांकि, सेवन हिल्स अस्पताल को आज भी कोविड रोगियों के लिए आरक्षित किया गया है.


कैंसर अस्पताल बनाना था असली मकसद- साटम


कैंसर अस्पताल के लिए बने भूखंड पर आरक्षण पर जोर देते हुए बीजेपी विधायक अमित साटम ने कहा कि सेवन हिल्स कंपनी को इस अस्पताल को चलाने के लिए उद्देश्य दिया गया था. 2004 के संकल्प के मुताबिक उस कंपनी को नगर निगम के प्लॉट पर 1300 बेड का कैंसर और मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने और चलाने के लिए दिया गया था. इस साइट पर पहले एक आंशिक संरचना का निर्माण किया गया था और इसके पीछे मूल उद्देश्य एक कैंसर अस्पताल बनाना था.


मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में बदलने की मांग


बीजेपी विधायक साटम ने कहा कि अब सेवन हिल्स अस्पताल पूरी तरह से बन चुका है, इसलिए इस अस्पताल को कैंसर और मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में बदलने के लिए BMC के माध्यम से फ़ैसला लेना चाहिए. अस्पताल में पैथोलॉजी लैब, विकिरण चिकित्सा, परमाणु चिकित्सा, नेफ्रोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरोलॉजी आदि जैसी सुविधाएं हैं, इसलिए यह कैंसर, हृदय रोग, गुर्दे, मस्तिष्क, मधुमेह, थायरॉयड आदि जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकता है.


बीजेपी विधायक अमित साटम (BJP MLA Amit Satam) ने कहा कि फ़िलहाल मुंबई (Mumbai) के परेल इलाक़े में मौजूद टाटा अस्पताल कैंसर रोगियों का इलाज करने वाला एकमात्र अस्पताल है और सभी गरीब लोगों को वहां पहुंचने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लोगों को घंटों तक लाइन लगाना पड़ता है, इसलिए अनुरोध है कि BMC केईएम, सयान, नायर और कूपर की तर्ज पर सेवन हिल्स अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ कैंसर (Cancer) और मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल (Multispeciality Hospital) शुरू करने का प्रयास करे.


ये भी पढ़ें:


Indian Railway: ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत की सुविधा बहाल करने पर तुरंत विचार करे रेलवे - संसदीय स्थाई समिति


Bhima Koregaon Case: भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी वरवरा राव को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, लेकिन रखी ये शर्त