मुंबई: पाकिस्तान के राष्ट्रपिता कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना का मुंबई स्थित घर एक बार फिर चर्चा में है. जिन्ना हाउस के विकास का मामला एक बार फिर गूंजा है. बीजेपी के विधायक मंगल प्रभात लोढा ने मांग की है कि जिन्ना हाउस को तोड़ कर इस जगह पर एक सांस्कृतिक केंद्र बनाया जाए.
बीजेपी के विधायक मंगल प्रभात लोढा ने मांग रखी है मांग
मुंबई स्थित जिन्ना हाउस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर के ठीक सामने है. यह घर मालाबार हिल जैसे पॉश इलाके में ढाई एकड़ जमीन में फैला है. मोहम्मद अली जिन्ना का यह घर कई सालों से बंद है. इसमें ना कोई जाता है और ना ही किसी को फोटो लेने की इजाजत है. इस घर का दरवाजा भी कभी नहीं खोला जाता है. अब इसे लेकर एक बार फिर चर्चा शुरु हुई है. बीजेपी के विधायक मंगल प्रभात लोढा ने मांग रखी है कि इस इमारत को तोड़ दिया जाए. इस मांग के साथ उन्होंने सरकार को खत लिखा है.
इस घर को लेकर जिन्ना से लिखा था नेहरू को खत
दरअसल महोम्मद अली जिन्ना के इस घर का विवाद कोर्ट में भी चल रहा है. वाडिया परिवार ने इस संपत्ति पर अपनी दावेदारी ठोक दी है. कोर्ट में केस जारी है. इस समय इस घर का रखरखाव पीडबल्यूडी विभाग कर रहा है. यह घर जिन्ना ने 1947 में खाली कर दिया था. इसके बाद जवाहरलाल नहेरू को पत्र लिखकर जिन्ना ने गुजारिश की थी कि घर को किसी को भी किराए पर नहीं दिया जाए. यदि किसी को देना हो तो सिर्फ ब्रिटीश एम्बेसी या फिर किसी राजा को दिया जाए. वह जब कभी मुंबई आए तो इस घर मे रहना चाहेंगे.
सरकार कदम उठाएगी या टल जाएगा मामला?
लेकिन अब जब केंद्र सरकार ने एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट को एक बार फिर लागू कर दिया है. एसे में यह संपत्ति अब सरकार ले सकती है और इसे तोड़ दिए जाने की मांग उठ रही है. इस मांग को समर्थन भी मिल रहा है. बहरहाल कोर्ट मे केस जारी है. ऐसे में देखना यह है कि क्या सरकार कोई कदम उठाती है या मामला एक बार फिर टल जाएगा.