मुंबई: यात्रियों को ट्रेन में चढ़ते समय दुर्घटना से बचाने के लिए रेलवे ने एक नई तरकीब निकाली है. रेलवे की तरफ से मुंबई में ट्रेनों के कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है. इससे ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में काफी मदद मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.


पीयूष गोयल ने वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’मुम्बई में ट्रेन में चढ़ते यात्रियों के लिए कोच के गेट पर नीले रंग की लाइट लगाई जा रही है, जो यात्रियों को गाइड करेगी कि ट्रेन स्टार्ट हो गयी है. इससे अंत समय में ट्रेन में चढ़ने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी.’’





वीडियो के मुताबिक, ट्रेन जैसे ही स्टार्ट होती है नीली बत्ती जलने- बुझने लगती है. बत्ती के जलने-बुझने के बाद ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो जाती है. दरअसल रेलवे स्टेशन पर कई बार जब जल्दबाजी में यात्री ट्रेन में सवार होते हैं तो वह फिसल कर हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में ये नीली लाइट यात्रियों को ट्रेन के प्लेटफॉर्म से निकलने से पहले सावधान करेगी.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल, पिछली बार वाराणसी से मोदी को दी थी चुनौती

यूपी: SP-BSP गठबंधन के बाद बोली कांग्रेस, हम अपने दम पर लड़ेंगे यूपी के सभी 80 सीटों पर चुनाव

राम मंदिर: चुनाव से पहले नहीं तो BJP की जीत मुश्किल, बना तो यूपी की 80 में से 75 सीट जीतेंग- सुब्रमण्यम

गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला देश का पहला राज्य बना गुजरात, कल से लागू होगा कानून

वीडियो देखें-