मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देख बीएमसी सजग हो गई है. लंबे समय तक कोरोना हॉटस्पॉट रही धारावी में कोरोना के मामले न बढ़े, इसके लिए बीएमसी ने कोरोना के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. 'आरोग्य सेविका' नाम से महिलाओं की टोली धारावी के झुगी-बस्ती में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरुक कर रही है.


सुनीता, शोभा और मंदा जैसी कई आरोग्य सेविका धारावी में रहने वाले लोगों को कोरोना कैम्प के बारे में आगाह कर रही हैं. साथ ही लोगों को चेहरे पर मास्क और समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करने की सलाह दे रही हैं. धारावी इलाके में बीएमसी द्वारा कोरोना जांच के लिए जगह जगह मोबाइल वैन मेडिकल कैम्प और हेल्प डेस्क लगाए गए हैं ताकि मुंबई में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके और बढ़ते मामलों पर रोक लगाए जा सके.


बुधवार को धारावी में कैम्प लगाए गए हैं. घर-घर जाकर लोगों को कैम्प के बारे में बताया जा रहा है. लोगों का मानना है कि ये आसान नहीं, एक बड़ी चुनैती है. लेकिन अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता है और जिम्मेदारी की भी.


Exclusive: 30 करोड़ लोगों के वैक्सीन देने में कितना समय लगेगा, जानें एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया का जवाब