(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: मॉनसून से पहले BMC का बड़ा फैसला, जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर मौजूद 87 दुकानों को हटाया
Jogeshwari Vikhroli Link Road: दुकानों को हटाने से सड़क पहले से अधिक चौड़ी होगी और मॉनसून से पहले ही इस सड़क पर ट्रैफिक सुचारू करने में काफी मदद मिलेगी.
Brihanmumbai Municipal Corporation: मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में जोगेश्वरी और विक्रोली को जोड़ने वाली जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या अब हमेशा के लिए दूर हो जाएगी. बीएमसी के अतिक्रमण बेदखली विभाग ने मंगलवार को इस सड़क पर ट्रैफिक में बाधा डालने वाली दुकानों को हटा दिया है.
दुकानों को हटाने से सड़क पहले से अधिक चौड़ी होगी और मॉनसून से पहले ही इस सड़क पर ट्रैफिक सुचारू करने में काफी मदद मिलेगी. बता दें कि इसके साथ ही पश्चिमी उपनगरों में आबादी बढ़ने के साथ ही वाहनों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ
इसको देखते हुए लिए जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर जाम को दूर करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. जोगेश्वरी पूर्व में विक्रोली जोगेश्वरी रोड के चौड़ीकरण से प्रभावित दुर्गा नगर में कुल 87 संरचनाओं को के/ईस्ट डिवीजन के माध्यम से हटाया गया.
लोगों को भारी समस्या होती है
दरअसल, जोगेश्वरी और विक्रोली लिंक रोड पर आए दिन ट्रैफिक संकट बद से बदतर होता है, जिससे लोगों को भारी समस्या होती है. जोगेश्वरी और विक्रोली लिंक रोड से रोजाना आने-जाने वाले लोगों को 10 मिनट की यात्रा करने में 40 मिनट से भी ज्यादा का समय लगता है.