मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम ने बुधवार को कहा कि आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान शहर के समुद्र तटों पर मूर्तियों के विसर्जन पर कोई प्रतिबंध नहीं है. दरअसल सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने लगी थी कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर समुद्र तटों पर मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति नहीं होगी. इसके बाद नगर निकाय ने यह बयान जारी किया है.


बीएमसी ने लोगों से अपनी मूर्तियों को 167 कृत्रिम तालाबों में विसर्जित करने का भी आग्रह किया, जो 10 दिनों के इस त्योहार के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे.


नगर निगम ने बयान में अपील की, ‘‘समुद्र तटों से एक या दो किमी दूर रहने वाले भक्त अपनी मूर्तियों को समुद्र में विसर्जित कर सकते हैं. जो लोग दूर रहते हैं, वे अपनी मूर्तियों को घर में या कृत्रिम तालाबों में विसर्जित कर सकते हैं.’’


बीएमसी ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि शहर में कोविड-19 निरूद्ध क्षेत्रों में किसी भी सार्वजनिक विसर्जन की अनुमति नहीं दी जाएगी.


Viral Video: भारतीय जुगाड़ का कोई मुकाबला नहीं, सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है पानी में डूबकर चलती बाइक

Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,712 नए मामले, 344 की मौत