रांची एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान से पक्षी टकराया, फ्लाइट रोकी गई, सभी यात्री सुरक्षित
एयर एशिया का विमान i5-632 रांची से मुंबई के लिए रवाना होने वाला था. उड़ान भरने के समय सुबह 11 बज कर 50 मिनट के समय एक पक्षी इससे टकरा गया.
नई दिल्ली: रांची से मुंबई के लिए शनिवार को एयर एशिया के एक विमान के उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी के उससे टकरा जाने पर उड़ान रोक दी गई. एयरलाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
गौरतलब है कि यह घटना केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर शुक्रवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के रनवे से फिसल कर 35 फीट गहरी खाई में गिर जाने और उसके दो टुकड़े हो जाने के एक दिन बाद हुई. दुबई से आई उड़ान में 190 लोग सवार थे, जिनमें 18 लोगों की मौत हो गई.
रांची की घटना के बारे में एयर एशिया के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ कंपनी के विमान वीटी-एचकेजी का परिचालन रांची से मुंबई के लिए उड़ान संख्या आई5-632 के तौर पर किया जा रहा था. आज, आठ अगस्त 2020 को उड़ान भरने के निर्धारित समय पूर्वाह्न 11 बज कर 50 मिनट के समय एक पक्षी इससे टकरा गया.’’
Mumbai bound Air Asia flight (i5-632) aborted take-off at Ranchi Airport due to a bird-hit. All passengers are safe: Airport official pic.twitter.com/WmLhBBoMIj
— ANI (@ANI) August 8, 2020
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पायलट ने उड़ान भरने की प्रक्रिया रोक दी और मौजूदा समय में विमान का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विमान को परिचालित करने की अनुमति मिलते ही इसके अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम है.
प्रवक्ता ने कहा,‘‘एयर एशिया इंडिया अपने अतिथियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और उड़ान में देरी से हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करती है.’’